2 News : सिनेमाई दुनिया में 55 साल पूरे करने पर इस अंदाज में दिखे अमिताभ, अयोध्या पहुंच हेमा ने कही यह बात

By: RajeshM Sat, 17 Feb 2024 12:34:34

2 News : सिनेमाई दुनिया में 55 साल पूरे करने पर इस अंदाज में दिखे अमिताभ, अयोध्या पहुंच हेमा ने कही यह बात

सदी के महानायक माने जाने वाले 81 वर्षीय अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में करीब 55 साल हो चुके हैं। इसकी जानकारी उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है। अमिताभ ने अपने ट्विटर (एक्स) अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसे AI टेक्नोलोजी से बनाया गया है। AI से बनी इस तस्वीर में ‘बिग बी’ का सिर कैमरों और फिल्म निर्माण मशीनों से भरा हुआ है।

अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, "टी 4924 - सिनेमा की अद्भुत दुनिया में 55 साल और एआई, मुझे इसकी व्याख्या देता है। ईएफ बी द्वारा एक प्रस्तुति स्व-निर्मित।” अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी। अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे समय-समय पर फोटो और वीडियो के माध्यम से खुद से जुड़ी गतिविधियों की अपडेट देते हैं। फैंस को भी उनकी हर पोस्ट का इंतजार रहता है।

वैसे तो अमिताभ ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है, लेकिन जब से वे टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो को होस्ट करने लगे हैं तब से ही उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'कल्कि एडी 2898' है। इसमें वह दो साउथ इंडियन स्टार कमल हासन और प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी भी फिल्म का हिस्सा हैं। इस पौराणिक फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन हैं और यह इसी साल रिलीज होगी।

amitabh bachchan,superstar amitabh bachchan,amitabh 55 years,amitabh film industry,Hema Malini,adodhya,ram mandir

राग सेवा में अपनी प्रस्तुति देने के लिए अयोध्या गई हैं हेमा मालिनी

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में तमाम नेता और अभिनेता शामिल हुए थे। इस बीच एक्ट्रेस व भाजपा सांसद हेमा मालिनी दोबारा अयोध्या पहुंची हैं, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन करते हुए खुशी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर हेमा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इनमें हेमा रामलला के दर्शन करती दिख रही हैं। रामलला के दर्शन के बाद हेमा ने मीडिया से बात कर बताया कि रामलला के दर्शन कर उन्हें कैसा महसूस हुआ।

हेमा ने कहा कि हमने बहुत अच्छे से दर्शन किए। यहां सारी व्यवस्थाएं अच्छी हैं। मंदिर की वजह से इतने लोगों को रोजगार मिल रहा है। क्षेत्र की आर्थिक स्थिति भी बदल गई है। हेमा मालिनी ने मथुरा के सवाल पर कहा कि हमारे कृष्ण लला भी किसी से कम नहीं हैं। हेमा अयोध्या में रामलला की सेवा में चल रही राग सेवा में अपनी प्रस्तुति देने के लिए आई हैं।

सिने अभिनेत्री के साथ ही वह भरतनाट्यम की भी सिद्धहस्त नृत्यांगना हैं। उल्लेखनीय है कि 9 फरवरी को अमिताभ बच्चन भी दोबारा अयोध्या पहुंचे थे, जहां उन्होंने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई थी। अमिताभ ने राम जन्म भूमि परिसर में प्रवेश करने के बाद रामलला की पूजा-अर्चना की थी।

ये भी पढ़े :

# 2 News : ब्रेकअप और पिता की मौत से बेहद आहत थीं पवित्रा, इस फिल्म में फैंस को यह सौगात देंगी परिणीति

# 2 News : आयशा में ऐसा बदलाव देख हैरान हो गए फैंस, वीडियो वायरल, दर्द में भी वर्कआउट करता दिखा यह एक्टर

# RPSC : लाइब्रेरियन के 300 रिक्त पदों के लिए आमंत्रित किए गए आवेदन, ये है भर्ती की पूरी जानकारी

# BJP के बाद संदेशखाली जा रहे कांग्रेस नेताओं को रोका गया, धरने पर बैठे अधीर रंजन

# कद्दू की सब्जी तो खूब खा ली, इस बार घर पर बनाएं इसकी बर्फी, जीभ को जंच जाएगा इसका जायका #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com