नाक पर लगे केक को चट कर गईं आलिया भट्ट, वीडियो देख फैंस के आए मजेदार रिएक्शन!
By: Jhanvi Gupta Thu, 13 Mar 2025 3:08:16
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही 32 साल की होने वाली हैं और इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने अलीबाग में जन्मदिन मनाने की योजना बनाई है। लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अपने पति रणबीर कपूर और पैपराजी के साथ एक प्यारा सा प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन किया। मुंबई में मीडिया के सामने आलिया ने केक काटा, जहां रणबीर उनके बगल में खड़े होकर ताली बजाते और ‘हैप्पी बर्थडे’ गाते नजर आए। आलिया ने इस खास मौके पर ग्लैमरस लुक से हटकर पेस्टल कुर्ता पहना और बिना मेकअप के एक फ्रेश और नेचुरल लुक अपनाया। उनकी सादगी ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया।
वायरल हुआ रणबीर-आलिया का केक मोमेंट
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में आलिया केक काटती नजर आ रही हैं, जबकि पैपराजी ‘बार-बार दिन ये आए’ गाकर माहौल को और खुशनुमा बना रहे हैं। वीडियो में आलिया सबसे पहले रणबीर को केक खिलाती हैं, लेकिन रणबीर ने मस्ती में केक उठाकर आलिया की नाक पर लगा दिया। आलिया ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन रणबीर ने प्यार से उन्हें गले लगाकर किस कर लिया। इस मजेदार मोमेंट को देखकर फैंस रणबीर और आलिया की केमिस्ट्री पर फिदा हो गए। लेकिन वीडियो में एक छोटी सी चूक ने भी कुछ लोगों का ध्यान खींचा, जिस पर अब चर्चा हो रही है।
फैंस का रिएक्शन: क्यूट मोमेंट या अजीब हरकत?
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के इस प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन पर फैंस के मिले-जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कई लोगों ने इसे "मोमेंट ऑफ द डे" बताया, तो कुछ को आलिया का नाक से केक चाटना अजीब लगा। एक यूजर ने लिखा, "ये सेलिब्रिटी भी कभी-कभी अजीब हरकतें कर देते हैं!" वहीं, दूसरे ने मजाक में कहा, "अब बस यही देखना बाकी था—नाक से केक चाटना।" एक और कमेंट में लिखा था, "इतना केक रखा है, लेकिन इन्हें वही चाटना था!" कुछ ने तो यह भी कह दिया, "केक के साथ न जाने कितना मेकअप भी पेट में चला गया होगा!" हालांकि, कई फैंस को रणबीर और आलिया की यह मस्ती बहुत क्यूट लगी, और वे उनकी प्यारी बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं।
आलिया की अपकमिंग फिल्में
फैशन की बात करें तो आलिया ने इस मौके पर हल्के शेड का चंदेरी कुर्ता पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। आलिया भट्ट आखिरी बार 'जिगरा' में नजर आई थीं। अब वह जल्द ही अपने पति रणबीर कपूर के साथ 'लव एंड वॉर' और 'ब्रह्मास्त्र 2' में दिखेंगी।