2 News : जफर BMCM में कैटरीना को कास्ट करना चाहते थे लेकिन..., भारत आने पर नोरा के पास थे सिर्फ 5000 रुपए...
By: Rajesh Mathur Wed, 03 Apr 2024 2:13:45
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ लंबे समय से दर्शकों के दिलों पर छाई हुई हैं। फैंस कैटरीना की खूबसूरती के साथ उनकी एक्टिंग के भी दीवाने हैं। वह सभी फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं। फिल्म मेकर अली अब्बास जफर, कैटरीना को अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में कास्ट करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जफर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में कैटरीना ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
जफर ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि कैटरीना BMCM नहीं कर सकीं क्योंकि वह किसी और काम में बिजी थीं। मुझे उम्मीद है कि कैटरीना मेरी दूसरी फिल्म के लिए अपनी तारीखें खाली रखेंगी। जब भी कोई फिल्म बनाने की बात आती है तो कैटरीना हमेशा मेरे दिमाग में रहती हैं। अगर मैं उन्हें कास्ट नहीं करता तो वह फोन करके मुझसे कहती है कि आप मुझे अपनी फिल्म में क्यों नहीं ले रहे हो? इस बार भी उन्होंने यही कहा।
जब भी मैंने उनके साथ काम किया है, एक डायरेक्टर-एक्ट्रेस की जोड़ी के रूप में हमेशा अच्छा रिश्ता शेयर किया है। मुझे लगता है कि एक एक्ट्रेस के तौर पर उनकी क्षमता काफी ज्यादा है। उन्होंने मेरे साथ बहुत अच्छा काम किया है। उल्लेखनीय है कि BMCM ईद के मौके पर 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें तीन एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा हैं।
हाल ही ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में नजर आईं नोरा फतेही ने याद किए संघर्ष भरे दिन
एक्ट्रेस नोरा फतेही बेहतरीन डांस स्किल और ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। नोरा ने अब एक इंटरव्यू के दौरान स्ट्रगल के दिनों को याद किया। मैशबल इंडियन के बाम्बे जर्नी के साथ बातचीत के दौरान नोरा ने कहा कि कि जब मैं पहली बार भारत आई थीं तो मेरे पास केवल 5 हजार रुपए थे।
मुझे याद है मैं कैसे एक शेयरिंग अपार्टमेंट में रहा करती थी। मैं उस 3 बीएचके अपार्टमेंट में 9 लड़कियों के साथ रहती थीं, जो कि मेरे लिए किसी ट्रामा से कम नहीं था। कई बार मैं ये भी सोचती थी कि क्या मैंने भारत आकर सही फैसला लिया या फिर मैंने गलती कर दी। जब मैंने करिअर की शुरुआत की थी तो उस दौरान मुझे बहुत कम पैसे मिलते थे जिसकी वजह से गुजारा करना काफी मुश्किल हो जाता था।
ये पैसे इतने कम थे कि मैने सिर्फ अंडा और ब्रेड खाकर भी गुजारा किया है। इतने कम पैसों में मुंबई में रहना किसी के लिए भी मुश्किल होता। नोरा हाल ही में कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में थीं। नोरा इससे पहले ‘क्रैक’ फिल्म में विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन के साथ नजर आई थीं।
ये भी पढ़े :