बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू और एक्टर अजय देवगन की जोड़ी ने एक बार फिर कमाल कर दिया है। अजय और तब्बू की फिल्म भोला को रिलीज हुए 4 दिन पूरे हो गए है। जिसके बाद फिल्म की कमाई को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है।
अजय देवगन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर सक्सेसफुल रही थी। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करते हुए 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। वहीं अब अजय देवगन ‘भोला’ के साथ सिनेमाघरों में पहुंचे हैं। इस फिल्म को भी ऑडियंस पसंद कर रही है। कमाई की बात करें तो शुक्रवार को महज 7.4 करोड़ बटोरने वाली ‘भोला’ ने वीकेंड पर जबरदस्त उछाल लेते हुए अच्छा कलेक्शन कर लिया। फिल्म ने शनिवार को 12.10 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं अब ‘भोला’ की चौथे दिन यानी रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन की फिल्म चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 13.50-14.50 करोड़ रुपये कमाने वाली है। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन अब 44.70 करोड़ रुपये हो गया है।
बता दे कि ‘पठान’ के बाद ‘भोला’ साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर है। ‘पठान’ ने जहां रिलीज के पहले दिन 57 करोड़ रुपये कमाए थे तो ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने ओपनिंग डे पर 15.73 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं ‘भोला’ ने पहले दिन 11.2 करोड़ का कारोबार किया था। ‘भोला’ साउथ की सुपर सक्सेसफुल फिल्म ‘कैथी’ की हिंदी रीमेक है। अजय देवगन ने ‘भोला’ का डायरेक्ट किया है। भोला’ में अजय देवगन और तबू के अलावा दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, अमला पॉल, गजराज राव और कई अन्य कलाकार हैं।