2 News : एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी का निधन, जांच जारी, मनीषा ने शेयर किया इस फिल्म का किस्सा

By: RajeshM Sun, 10 Mar 2024 12:30:27

2 News : एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी का निधन, जांच जारी, मनीषा ने शेयर किया इस फिल्म का किस्सा

एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। सोफिया का शव उनके अपार्टमेंट में पाया गया है। वह 26 साल की थीं। सोफिया की अचानक मौत से हर कोई हैरान है। सोफिया के निधन की खबर उनके सौतेले पिता माइक रोमेरा ने कंफर्म की है। रोमेरो ने ‘गोफंडमी’ पर एक बयान जारी किया है।

उन्होंने बताया कि सोफिया के चले जाने से पूरा परिवार सदमे में है। सोफिया की मां और परिवार की ओर से भारी मन से मुझे हमारी प्यारी सोफिया के निधन की खबर शेयर करनी पड़ रही है। सोफिया 1 मार्च को अपने अपार्टमेंट में बेहोश मिली थीं लेकिन अभी मौत का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस इसकी जांच कर रही हैं। सोफिया को घूमने का काफी शौक था।

वह हमेशा ही अपने आस-पास के सभी लोगों को खुश रखने के तरीके ढूंढती थीं। वो काफी हंसमुख थीं। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन महीने में ये तीसरा मामला है जब किसी एडल्ड स्टार ने यूं अचानक दुनिया से विदाई ले ली। सोफिया से पहले थैना फील्ड्स घर में मृत पाई गई थीं। इसके बाद 36 साल की काग्ली लिन कार्टर ने सुसाइड कर लिया था।

sophia leone,adult film star sophia leone,sophia leone death,sophia leone passes away,manisha koirala,actress manisha koirala,heeramandi,1942 a love story

'1942 ए लव स्टोरी' के लिए विधु विनोद चोपड़ा ने की थी मनीषा की आलोचना

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (53) ने साल 1991 में ‘सौदागर’ मूवी के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी। वह जल्द ही दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आएंगी। हाल ही इसका टीजर और गाना रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अब मनीषा ने उनकी फिल्म '1942 ए लव स्टोरी' का एक किस्सा याद किया है।

मनीषा ने अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला से बात करते हुए कहा कि ‘1942 ए लव स्टोरी’ के दौरान एक घटना हुई थी। पहली बार सीन पढ़ने के दौरान का अनुभव बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। विधु विनोद चोपड़ा ने मुझसे स्पष्ट कहा कि तुम स्क्रीन पर बहुत खराब हो। मैंने उनसे 24 घंटे का समय देने का अनुरोध करते हुए कहा कि अगर फिर भी आपको लगे कि मैं अच्छा नहीं कर रही हूं तो मैं इसे स्वीकार कर लूंगी।

मैं फिर चली गईं और मुझे यह भी नहीं पता था कि अच्छी एक्टिंग क्या होती है और खराब एक्टिंग क्या होती है। यह मेरी तीसरी या चौथी फिल्म थी। मेरे हाथ में केवल 3-4 शीट थी और मैंने उन्हें अनगिनत बार पढ़ा। मैं वापस गई दोबारा स्क्रीन टेस्ट दिया और फिर मुझे कास्ट कर लिया गया। इसके बाद मनीषा को 'बॉम्बे', 'अकेले हम अकेले तुम', 'खामोशी : द म्यूजिकल', 'इंडियन', 'गुप्त', 'कच्चे धागे' और 'कंपनी' सहित कई हिट फिल्मों में काम करने का मौका मिला।

ये भी पढ़े :

# 2 News : अरबाज से तलाक के बारे में खुलकर बोलीं मलाइका, एक बार फिर साथ दिखे इब्राहिम-पलक, वीडियो वायरल

# 2 News : आलिया ने की इन 3 एक्ट्रेस की जमकर तारीफ, शिल्पा ने राज के साथ पैसे के बजाय इसलिए की शादी

# 2 News : सतीश की पहली डेथ एनिवर्सरी पर अनुपम हुए भावुक, जानें-अक्षय और टाइगर ने क्यों छिपाया मुंह

# ड्रग माफिया किंग जाफर सादिक गिरफ्तार, दिखावे के तौर पर करता था फिल्म निर्माण, मिला बॉलीवुड लिंकेज

# कर्नाटक मंत्री के विवादित बोल, पाकिस्तान समर्थकों को गोली मार देनी चाहिए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com