2 News : रणवीर ने शादी के 5 और इस फिल्म के 10 साल पूरे होने पर शेयर की पोस्ट, रुबीना ने फिर कराया मैटरनिटी फोटोशूट

By: Rajesh Mathur Tue, 14 Nov 2023 7:19:34

2 News : रणवीर ने शादी के 5 और इस फिल्म के 10 साल पूरे होने पर शेयर की पोस्ट, रुबीना ने फिर कराया मैटरनिटी फोटोशूट

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज मंगलवार (14 नवंबर) को अपनी शादी की 5वीं सालगिरह मना रहे हैं। शादी 2018 में इटली में हुई थी। दोनों ही एक-दूसरे से बेइंतेहा मोहब्बत करते हैं। वे किसी भी पार्टी समारोह में या सोशल मीडिया के माध्यम से बिंदास प्यार का इजहार करते हैं। रणवीर ने मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर फैंस को अपनी लव स्टोरी की छोटी सी झलक दिखाई है।

बता दें कि रणवीर और दीपिका की प्रेम कहानी की शुरुआत फिल्म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ के सेट से शुरू हुई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए आज 10 साल पूरे हो गए। रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट से कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वो कभी फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली तो कभी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ पोज देते दिखे। प्रियंका की फिल्म में गेस्ट एपीयरेंस थी।

इसके अलावा कुछ तस्वीरों में रणवीर अपनी महबूबा दीपिका के साथ रोमांटिक होते दिखे। रणवीर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “रामलीला के 10 साल-जिसने हमारे जीवन को बदल दिया...एक से अधिक तरीकों से..’ उल्लेखनीय है कि इस फिल्म के बाद रणवीर की डिमांड काफी बढ़ गई थी। उनके ‘राम’ के किरदार पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया।

deepika padukone,ranveer singh,deepika ranveer,marriage anniversary,goliyon ki rasleela-ramleela,rubina dilaik,abhinav shukla,maternity photoshoot

रुबीना दिलैक ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

टीवी की मशहूर अभिनेत्री व बिग बॉस की पूर्व विजेता रुबीना दिलैक पिछले कई दिनों से प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। वे जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। वह फिलहाल प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं। रुबीना ने एक बार फिर मैटेरनिटी फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।

इन फोटो में रुबीना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। इस दौरान रुबीना ने घेरदार गोल्डन ड्रेस पहनी है, जिसके साथ उन्होंने गले में एक नेकलेस और बालों में कर्ल्स किए हैं। इस लुक में रुबीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। रुबीना पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ महसूस किया जा सकता है। रुबीना ने पूरे कॉन्फिडेंस से एक से बढ़कर एक पोज दिए।

रुबीना ने अपने बच्चे के लिए प्रार्थना भी की है। रुबीना अगले साल की शुरुआत में पहले बच्चे की मां बनेंगी। रुबीना ने इससे पहले पति अभिनव शुक्ला के साथ भी मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था। तब रुबीना को उनके आउटफिट के लिए सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल किया गया।

ये भी पढ़े :

# राहा को लेकर आलिया-रणबीर के झगड़े पर करीना ने दी यह सलाह, बताई सैफ के साथ शादी के फैसले की वजह

# हीरों की डिमांड में आई 82 फीसदी की कमी, उत्पादन कम्पनियों ने रोकी सप्लाई

# अपने नए आशियाने को पूरा करने के लिए रणवीर सिंह ने बेचे दो लग्जरी फ्लैट

# DGHS की ओर से की जा रही है 487 पदों पर भर्ती, योग्यता से लेकर वेतन तक हर बात यहां जानें

# पालक प्याज की कढ़ी से बढ़ाएं मुंह का जायका, रूटीन सब्जी की जगह है एक शानदार विकल्प #Recipe

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com