देना चाहते हैं अपने चेहरे को सही शेप, दिनचर्या में शामिल करें ये एक्स्सरसाइज

By: Ankur Tue, 28 Mar 2023 7:11:46

देना चाहते हैं अपने चेहरे को सही शेप, दिनचर्या में शामिल करें ये एक्स्सरसाइज

हर महिला चाहती हैं कि वह खूबसूरत और आकर्षक दिखे। ज्यादातर महिलाएं अपने लुक को बेहतरीन बनाने के लिए एक शार्प जॉलाइन और एक टोंड चेहरा चाहते हैं। लेकिन एक उम्र के बाद चेहरे पर बुढ़ापा झलकने लगता है। उम्र के असर की वजह से बालों का सफेद होना, चेहरे पर झुर्रियां और स्किन ढीली पड़नी शुरू हो जाती है। जिस तरह अपने शरीर को शेप में रखने के लिए जिम में वर्कआउट करना जरूरी है, उसी तरह चेहरे के लिए भी आप कुछ एक्स्सरसाइज को अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको चेहरे से जुड़ी कुछ एक्स्सरसाइज के बारे में बताने जा रहे हैं। ये एक्स्सरसाइज चेहरे की मांसपेशियों को टोन करने में मदद करता है और उन समस्याओं को दूर करता है जो एजिंग के लिए जिम्मेदार हैं। आइये जानते हैं इन फेस एक्स्सरसाइज के बारे में...

face exercise,facial muscles,facial toning,jawline exercise,cheekbone exercise,facial contouring,facial yoga,facial symmetry,facial fitness,double chin exercise,facial exercises for a chiseled look,facial rejuvenation,natural face lift,non-surgical face lift,facial sculpting

सिम्हा मुद्रा

सबसे पहले जमीन पर एक योग मैट या साफ चादर बिछाएं। आप इसे बेड पर बैठकर भी कर सकते हैं। अब सुखासन में बैठ जाएं और हथेलियों को जमीन पर टिका लें। उंगलियां पैरों की तरफ होनी चाहिएं। इसके बाद दोनों घुटनों को या तो उंगलियाें के ऊपर रख दें या फिर उसके आसपास। ध्यान रहे कि इस अवस्था में आपकी कोहनियां बिल्कुल सीधी रहें। इसके बाद अपने मुंह को अच्छे से खोलें और जीभ को बाहर नीचे की तरफ लाएं। जीभ निकालते वक्त सिंह की तरह दहाड़ लगाएं, ताकि आपके चेहरे सकी मांसपेशियों पर दबाव पड़े। यह फेस योग ठीक उसी तरह किया जाता है, जैसे शेर दहाड़ लगाते वक्त अपने मुंह को खोलता है। आप इस फेस योगा को हर रोज सुबह के वक्त दो से चार बार दोहराएं।

face exercise,facial muscles,facial toning,jawline exercise,cheekbone exercise,facial contouring,facial yoga,facial symmetry,facial fitness,double chin exercise,facial exercises for a chiseled look,facial rejuvenation,natural face lift,non-surgical face lift,facial sculpting

फिंगर टैपिंग

अपने चेहरे को उंगलियों की मदद से टैप करते रहें। आप के हाथ जब भी फ्री हों उन्हें चेहरे पर फिंगर टैपिंग में व्यस्त कर दीजिए। बस चेहरे पर उंगलियां अलग-अलग जगह पर टैप करते रहें। ध्यान रहे ऐसा करते हुए आपको चेहरे पर प्रेशर नहीं देना है। इस तरह की टैपिंग से चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है।

face exercise,facial muscles,facial toning,jawline exercise,cheekbone exercise,facial contouring,facial yoga,facial symmetry,facial fitness,double chin exercise,facial exercises for a chiseled look,facial rejuvenation,natural face lift,non-surgical face lift,facial sculpting

कट्स पर प्रेशर

अपने चेहरे के कट्स को सबसे पहले आइडेंटिफाई करें। आप चिन के पास और गालों के कट को धीरे-धीरे लिफ्ट करते रहें। पहले दोनों गालों पर दोनों हाथों से स्किन लिफ्ट करें। उसके बाद दोनों हाथों को एक ही गाल पर ले जाकर स्किन लिफ्ट करें। इसी तरह दूसरे गाल की स्किन को भी लिफ्ट करें। ऐसा करने से स्किन लिफ्ट होती है साथ ही चेहरे की मसल्स का स्ट्रेस भी रिलीज होता है।

face exercise,facial muscles,facial toning,jawline exercise,cheekbone exercise,facial contouring,facial yoga,facial symmetry,facial fitness,double chin exercise,facial exercises for a chiseled look,facial rejuvenation,natural face lift,non-surgical face lift,facial sculpting

लाइन स्ट्रेचिंग

इसे करने के लिए सीधी खड़ी हो जाएं। आप बैठकर भी इस योग को कर सकती हैं। फिर अपने दाएं हाथ को मुंह पर रखें। अब बाएं हाथ की उंगालियों से गालों को ऊपर की और स्ट्रेच करें। दूसरी साइड से भी इसे दोहराएं। ऐसा कई बार करें।

face exercise,facial muscles,facial toning,jawline exercise,cheekbone exercise,facial contouring,facial yoga,facial symmetry,facial fitness,double chin exercise,facial exercises for a chiseled look,facial rejuvenation,natural face lift,non-surgical face lift,facial sculpting

गुब्बारे की तरह मुंह फुलाएं

मुंह फुलाकर बैठने की कहावत यूं सुनने में बुरी हो लेकिन ऐसा करके देखिए। देखने वालों को शायद ये पसंद न आए लेकिन बलून की तरह मुंह में हवा भरकर फुलाना सिर्फ एक मूड ही नहीं एक किस्म का योग भी है। इस योगा के लिए मुंह में हवा भर कर गालों को फुलाएं। फिर ये हवा को बारी-बारी से पहले लेफ्ट की ओर फिर राइट की ओर मूव करें। इस योग से चेहरे की चीक बोन में उभार आता है, जिससे चेहरा बिना मेकअप के ही खूबसूरत लगने लगता है। ये बलून पोज आप लैपटॉप पर काम करते-करते भी कर सकते हैं।

face exercise,facial muscles,facial toning,jawline exercise,cheekbone exercise,facial contouring,facial yoga,facial symmetry,facial fitness,double chin exercise,facial exercises for a chiseled look,facial rejuvenation,natural face lift,non-surgical face lift,facial sculpting

जीभ बाधा योग

सबसे पहले जमीन पर योग मैट या साफ चादर बिछाएं। अब आप पद्मासन या सुखासन की मुद्रा में बैठ जाएं और अपने दोनों हाथों को अपने घुटनों पर रखें। इसके बाद आंखों को बंद करके अपने मुंह को खोलें और अपने जीभ को तालु पर सटाएं। अपनी जीभ को आप जितने खिंचाव के साथ तालु पर चिपकाएंगे उसका उतना ही प्रभाव आपके चेहरे की मांसपेशियों पर पड़ेगा। जीभ को तालु पर थोड़ी देर तक चिपकाकर रखें और फिर मूल अवस्था में आ जाएं। फिर कुछ सेकंड का आराम दें और दो से तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराएं। इस योग को करते वक्त सामान्य तरीके से सांस लेते रहें। यह फेस योगा आप रोजाना सुबह कर सकते हैं।

face exercise,facial muscles,facial toning,jawline exercise,cheekbone exercise,facial contouring,facial yoga,facial symmetry,facial fitness,double chin exercise,facial exercises for a chiseled look,facial rejuvenation,natural face lift,non-surgical face lift,facial sculpting

टंग लिफ्टर

इसे करने के लिए अपने एक हाथ को मुंह पर रख लें। दूसरे हाथ को दाएं गाल के साइड में रख लें। फिर अपनी जीभ से लाफ लाइन्स की ओर ऊपर-नीचे करें। दूसरी साइड से भी इसे दोहराएं। झुर्रियों को कम करने के लिए इसे कई बार करें।

face exercise,facial muscles,facial toning,jawline exercise,cheekbone exercise,facial contouring,facial yoga,facial symmetry,facial fitness,double chin exercise,facial exercises for a chiseled look,facial rejuvenation,natural face lift,non-surgical face lift,facial sculpting

फिश फेस

यह योग आपके चेहरे को टोन करता है और चेहरे की मांशपेशियों की कार्यप्रणाली में सुधार का काम करता है। पहले आप योग मैट या चादर पर पद्मासन की मुद्रा में बैठ जाएं। फिर आंखों को बंद कर लें। अब अपने गालों और होंठों को अंदर की ओर चूसें और मछली की तरह अपने मुंह को आकार दें। कुछ सेकंड के लिए ऐसे करें और फिर मुस्कुराएं। इस योग प्रक्रिया को दो से तीन बार दोहराएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com