बहती नाक की वजह से आती हैं त्वचा के छिलने की समस्या, ये उपाय दिलाएंगे आपको आराम

By: Ankur Sun, 02 Jan 2022 2:44:29

बहती नाक की वजह से आती हैं त्वचा के छिलने की समस्या, ये उपाय दिलाएंगे आपको आराम

सर्दियों का मौसम जारी हैं जिसमें सबसे आम समस्या बनती हैं सर्दी-जुकाम और इसमें लगातार नाक बहती रहती हैं। लेकिन यह समस्या तब और बढ़ जाती है जब लगातार बहती नाक को रोकने के लिए सफाई के दौरान नाक की त्वचा छिल जाती हैं। त्वचा छिलने के बाद इस क्षेत्र में जलन और सूखापन होने लगता हैं जो चिंता में डालता हैं। इस जलन और रेडनेस की वजह से सर्दी-जुकाम की यह आम समस्या बहुत विकट हो जाती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो त्वचा के छिलने की समस्या में आपको आराम दिलाएंगे...

how to treat running nose,dry skin near nose,beauty tips,beauty hacks

नाक पोंछने के लिए करें नरम कपडे का इस्तेमाल

जब हमारी नाक बह रही होती है तब अगर हम रूमाल या टिशू पेपर से नाक साफ करते रहते हैं, तो ऐसा करने से हमारी नाक छिल जाती है। इससे आस-पास की स्किन रगड़ जाती है और त्वचा में जलन होने लगती है। इस स्थिति से बचने के लिए हमें रूमाल और टिशू पेपर के इस्तेमाल से बचना चाहिए। इसकी जगह आपको एक गीले और नरम कपड़े से अपनी नाक को पोंछना चाहिए। जिससे नाक की स्किन सॉफ्ट और नमी युक्त रहे और रगड़ खा कर छिले नहीं।

how to treat running nose,dry skin near nose,beauty tips,beauty hacks

पेट्रोलियम जेली की लें मदद

नाक के आस-पास की त्वचा बेहद नाजुक होती है। ऐसे में आपको त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए पेट्रोलियम जेली की मदद लेनी चाहिए। आप इसके लिए कोई भी पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाव कर सकते हैं। क्योंकि इसमें हाइड्रेटिंग गुण होता है जो कि नाक के आस-पास की स्किन में नमी बर करार रखने में मदद करता है और इसकी रेडनेस को भी कम करता है। आप चाहें तो पेट्रोलियम जेली की जगह कोई क्रीम भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो त्वचा के लिए सॉफ्ट और हाइड्रेटिंग गुण वाला हो।

how to treat running nose,dry skin near nose,beauty tips,beauty hacks

शहद का इस्तेमाल

शहद आपके चेहरे का खोया मॉइश्चराइजर वापस लौटाने में आपकी मदद करता है। शहद लगाने से आपके त्वचा का पोषण और नमी अंदर ही लॉक हो जाती है। जिसकी वजह से सर्द हवाओं का भी आपके चेहरे पर बुरा असर नहीं पड़ता है। इस्तेमाल के लिए शहद को उस हिस्से पर लगाए जहां से नाक छिली हैं और उसे 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। बाद में गर्म पानी से धो लें।

how to treat running nose,dry skin near nose,beauty tips,beauty hacks

नारियल तेल मददगार

नारियल तेल एक एंटीबैक्टीरियल तेल होने के साथ चेहरे को मॉइस्चराइज करने में भी मददगार है। आप इसे अपनी रगड़ खाई हुआ नाक की स्किन पर लगा सकते हैं। ये पहले तो ड्राईनेस को कम करेगा और जलन से निजात दिलाएगा। उसके बाद ये स्किन में रेडनेस को कम करेगा और त्वचा में नमी बनाए रखेगा। अगर आपकी जुकाम ठीक हो गई है या फिर नहीं भी हुई है तो ये त्वचा की जलन से बचाएगा। इसके इस्तेमाल का सबसे अच्छा तरीका ये है कि रात में सोते समय नाक के आस-पास नारियल तेल लगाएं और ऐसे ही सो जाएं। रेगुलर ऐसा करते रहने से आपकी नाक फिर पहले की तरह सही हो जाएगी।

how to treat running nose,dry skin near nose,beauty tips,beauty hacks

मॉइस्चराइजर की तरह काम करेगा एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल एक साथ दो काम कर सकती है। पहले तो ये नाक के आस-पास की ड्राई स्किन के लिए एक मॉइस्चराइजर की तरह काम करेगी और फिर इसका एंटीबैक्टीरियल गुण रगड़ के कारण होने वाले रेडनेस और घाव को कम करेगी। आप इसे बार-बार अपने नाक के आस-पास लगा सकते हैं। पर अगर आप रात के समय इसे लगाए तो ये टिप्स ज्यादा कारगर होगी। इसे लगाने के लिए आप एक कप में हल्का सा गुलाब जल लें। फिर इसमें एलोवेरा जेल मिला लें। अच्छे से मिला कर इसे एक डिब्बे में बंद करके रख लें और इस्तेमाल करते रहें।

how to treat running nose,dry skin near nose,beauty tips,beauty hacks

ग्लिसरीन भी है कारगर

सर्दियों में स्किन को शुष्क होने से बचाने के लिए कुछ बूंद ग्लिसरीन में नीबू का रस मिलाकर त्वचा पर लगाएं। रोज सुबह चेहरा साफ करने के बाद और रात में सोने से पहले इसे लगा सकती हैं। यह त्वचा को शुष्क हवा के दुष्प्रभाव से बचाता है और उसकी कुदरती नमी बनाए रखता है।

how to treat running nose,dry skin near nose,beauty tips,beauty hacks

घी दूर करेगा ड्राईनेस

घी त्वचा में लंबे समय तक चिपकी रहती है जिससे त्वचा में ड्राईनेस नहीं होती। इसकी अच्छी बात ये है कि अगर आप घी को लगा लें और उसके बाद भी बार-बार नाक पोंछते रहें तो भी आपकी स्किन में जलन नहीं होगी और ना ही आपकी स्किन रगड़ खाएगी। क्योंकि इसका हेल्दी फैट त्वचा में लग कर नमी को बरकरार रखने में मददगार होगा। साथ ही घी त्वचा की रेडनेस को भी आसानी से कम करने में मददगार है जिससे आपकी स्किन लंबे समय तक हेल्दी रहती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com