अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए नहीं हैं हजारों रूपये खर्च करने की जरूरत, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

By: Ankur Sat, 13 Aug 2022 5:06:28

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए नहीं हैं हजारों रूपये खर्च करने की जरूरत, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

चहरे के अनचाहे बालों को छिपाना महिलाओं के लिए एक बड़ा टास्क बन जाता हैं जिनसे वे छुटकारा पाना चाहती हैं। अनचाहे बाल उनके लुक को खराब करने का काम करते हैं। महिलाएं या तो मेकअप की मदद से इन्हें छिपाती हैं अन्यथा पार्लर में हजारों रूपये खर्च कर विभिन्न ट्रीटमेंट लेना पसंद करती है ताकि इनसे निजात मिल सकें। कई बार इनके साइड इफ़ेक्ट के कारण स्किन पर रैशेज, रेडनेस की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में आज हम आपके लिए सस्ते घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल कर बिना स्किन को नुकसान पहुंचाए अनचाहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता हैं। इनके नियमित उपयोग से समय के साथ धीरे-धीरे अनचाहे बालों का विकास कम होने लगता है। आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में...

unwanted hair,remove unwanted hair from face,home remedies to get rid of unwanted hair,face beauty,face care tips,skin care tips,skin beauty

पपीता और हल्दी का इस्तेमाल

आप फेशियल हेयर से छुटकारा पाने के लिए पपीते का पेस्ट बनाएं और इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं। आप इसमें एलोवेरा जेल और विटामिन ई ऑयल भी मिला सकते हैं। अब इस पेस्ट को अच्छी तरह फेटकर 2 मिनट रख दें। अब चेहरे को साफ कर पोछ लें। अब चेहरे और गर्दन पर इस पेस्ट को लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को हल्के गीले हाथ से रगड़ें और पेस्ट को निकालने की कोशिश करें। अब चेहरे को धो लें।

unwanted hair,remove unwanted hair from face,home remedies to get rid of unwanted hair,face beauty,face care tips,skin care tips,skin beauty

बेसन और गुलाब जल का इस्तेमाल

2 टेबलस्पून गुलाब जल को 2 टेबलस्पून बेसन और आधा टीस्पून नींबू के रस के साथ मिलाएं। एक चिकना पेस्ट बनाने के लिए इन्हें अच्छी तरह से मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें। इसे 15-20 मिनट तक बैठने दें जब तक कि ये सूख न जाए और फिर इसे चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनी उंगलियों से रगड़ें। हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करने से आप चेहरे के बालों को आसानी से हटा सकती हैं।

unwanted hair,remove unwanted hair from face,home remedies to get rid of unwanted hair,face beauty,face care tips,skin care tips,skin beauty

मूंग दाल और कच्चा आलू का इस्तेमाल

मूंग दाल को रातभर पानी में भिगोकर रखें। सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें। कच्चा आलू लें और उसे कद्दूकस कर लें, ताकि आप उसका रस निकाल सकें। दाल के साथ आलू का रस मिलाएं। एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाएं। आप इसे अपने चेहरे और शरीर पर लगा सकते हैं। इसे लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए, तो उंगलियों से हल्के हाथों से गोलाई में घुमाते धीरे से रगड़ें। फिर सादे पानी से धो लें।

unwanted hair,remove unwanted hair from face,home remedies to get rid of unwanted hair,face beauty,face care tips,skin care tips,skin beauty

दलिया और केले का इस्तेमाल

ओटमील एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं और ये न केवल चेहरे के बालों से छुटकारा पाने में मदद करता है बल्कि आपकी त्वचा को भी चमकदार बनाता है। एक पका हुआ केला लें और इसे 2 टीस्पून दलिया के साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे 15 मिनट तक बैठने दें। सर्कुलर मोशन में इसे अपने चेहरे पर मालिश करें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

unwanted hair,remove unwanted hair from face,home remedies to get rid of unwanted hair,face beauty,face care tips,skin care tips,skin beauty

अंडा और ओट्स का इस्तेमाल

अंडे के सफेद भाग में ओट्स मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए, तो हाथों में थोड़ा सा पानी लेकर हल्के हाथों से गोलाई में घुमाते हुए रगड़ें। फिर पानी से धो लें। या इसके अलावा एक अंडे की सफेदी को 1 टेबलस्पून चीनी और 1/2 टेबलस्पून कॉर्न फ्लोर के साथ मिलाएं, जब तक कि यह एक चिपचिपा पेस्ट न बन जाए। मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए, तो इसे हल्के हाथों से पील कर लें। अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए यह फेस मास्क हफ्ते में 3-4 बार लगाएं।

unwanted hair,remove unwanted hair from face,home remedies to get rid of unwanted hair,face beauty,face care tips,skin care tips,skin beauty

गुलाब जल और फिटकरी का इस्तेमाल

ये पैक घरेलू विकास को रोकने में मदद करता है। इस घरेलू उपाय का इस्तेमाल करने के लिए, बस एक पेस्ट बनाएं। पेस्ट बनाने के लिए एक कटोरी में 1 टेबलस्पून गुलाब जल और 1 टेबलस्पून फिटकरी पाउडर मिलाएं। इसे बाल वाले एरिया पर लगाएं और फिर इसे सूखने दें। इसे सर्कुलर मोशन में रगड़ें और फिर पानी से धो लें। बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करें।

unwanted hair,remove unwanted hair from face,home remedies to get rid of unwanted hair,face beauty,face care tips,skin care tips,skin beauty

अखरोट का छिलका और शहद का इस्तेमाल

सबसे पहले अखरोट के कुछ छिलकों को तोड़ लें और मिक्सी में डालकर पाउडर बना लें। अब एक से दो चम्मच पाउडर एक कटोरी में लें और इसमें उतना ही शहद मिलाएं। ये पेस्ट को आप स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर बालों की ग्रोथ कम हो जाएगी।

unwanted hair,remove unwanted hair from face,home remedies to get rid of unwanted hair,face beauty,face care tips,skin care tips,skin beauty

नींबू और चीनी का इस्तेमाल

नींबू में एंटी ऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये त्वचा के दाग धब्बों को हल्का करने में मदद करता है। ये त्वचा में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है। इसमें एक्सफोलिएटर होता है जो चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में मदद करता है। इसके लिए कटोरी में एक कप पानी, 2 कप चीनी और नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छे से पानी में मिलाएं। जब मिश्रण हल्का ठंडा हो जाए तो इसे चेहरे पर लगाएं। जब ये मिश्रण अच्छे से सूख जाए, तब हल्के गुनगुने पानी से साफ करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com