
चेहरे के बड़े और खुले पोर्स न केवल मेकअप को बिगाड़ते हैं, बल्कि आपकी प्राकृतिक स्किन की खूबसूरती भी छुपा देते हैं। कई बार महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बावजूद यह समस्या पूरी तरह दूर नहीं होती। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपकी किचन में ही ऐसे नेचुरल टोनर मौजूद हैं जो पोर्स को सिकोड़ कर आपकी त्वचा को चिकनी, साफ और ग्लोइंग बना सकते हैं? अगर आप भी शीशे जैसी, फ्रेश और ग्लॉसी स्किन चाहती हैं, तो इन 5 घरेलू टोनर को अपनी रोज़मर्रा की स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें।
1. गुलाब जल
गुलाब जल एक प्राकृतिक टोनर है जो पोर्स को टाइट करने में बेहद असरदार है। रोजाना कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा का pH बैलेंस बनाए रखता है, ऑयल कंट्रोल करता है और अंदर से हाइड्रेशन प्रदान करता है। नियमित इस्तेमाल से स्किन मुलायम, फ्रेश और बेदाग दिखाई देती है।
2. खीरे का टोनर
खीरे में लगभग 95% पानी होता है, जो स्किन को ठंडक और नमी देता है। यह ओपन पोर्स को सिकोड़ता है और त्वचा को नेचुरली ग्लोइंग बनाता है। खीरे का रस निकालकर उसे स्प्रे बोतल में भरकर टोनर की तरह इस्तेमाल करें। यह ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है।
3. ग्रीन टी टोनर
ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स फ्री-रैडिकल्स से स्किन की सुरक्षा करते हैं और पोर्स को कम करने में मदद करते हैं। ठंडी की हुई ग्रीन टी को स्प्रे बोतल में डालकर दिन में 1–2 बार चेहरे पर स्प्रे करें। इससे त्वचा टाइट होती है और नैचरल ब्राइटनेस भी बढ़ती है।
4. एलोवेरा टोनर
एलोवेरा जेल स्किन को शांत करता है, पोर्स को सिकोड़ता है और त्वचा की बनावट में सुधार लाता है। एक चम्मच एलोवेरा जेल को एक कप पानी में मिलाकर इसका टोनर बनाएं। यह ड्राई, ऑयली और सेंसिटिव स्किन सभी के लिए उपयुक्त है।
5. लेमन वॉटर टोनर
नींबू में मौजूद विटामिन C त्वचा को क्लीन करता है, ऑयल को कंट्रोल करता है और पोर्स को सिकोड़ता है। दो चम्मच नींबू का रस और चार चम्मच पानी मिलाकर कॉटन पैड से चेहरे पर लगाएं। इसे रात में इस्तेमाल करें और लगाने के बाद सनस्क्रीन लगाना न भूलें।
सही तरीके से टोनर लगाना
- चेहरे को धोने के तुरंत बाद टोनर लगाएं ताकि पोर्स सिकुड़ सकें।
- टोनर को रगड़ें नहीं, हल्के हाथों से थपथपाएं।
- इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें।
- हफ्ते में 4–5 दिन इसका इस्तेमाल करें ताकि बेहतर और लंबे समय तक परिणाम दिखें।
अधिक ऑयल, पसीना, धूल और गलत स्किनकेयर रूटीन के कारण पोर्स खुल जाते हैं और चेहरे की चमक कम हो जाती है। लेकिन इन 5 नेचुरल टोनर की मदद से बिना केमिकल्स के आप अपनी स्किन को टाइट, साफ और ग्लोइंग बना सकती हैं। आज ही इन्हें अपनाएं और देखें कैसे आपकी त्वचा धीरे-धीरे शीशे जैसी चमक पाने लगती है।














