ये 7 होममेड फुट मास्क बनाएंगे पैरों को मुलायम और खूबसूरत, फटी एडियों से मिलेगा छुटकारा

By: Ankur Fri, 27 Oct 2023 4:04:10

ये 7 होममेड फुट मास्क बनाएंगे पैरों को मुलायम और खूबसूरत, फटी एडियों से मिलेगा छुटकारा

चहरे के अलावा आपको सुंदरता पाने के लिए हाथ-पैरों की देखभाल करने की भी जरूरत होती है। अगर ध्यान नहीं दिया जाए तो यहां की स्किन को फटने में ज्यादा समय नहीं लगता हैं। खासतौर से पैरों में एडियों के फटने का खतरा बना रहता हैं। मौसम में बदलाव के साथ पैरों की स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है और स्किन और एड़ियों का फटना शुरू हो जाता है। ऐसे में अपने पैरों की सही देखभाल के लिए कुछ होममेड फुट मास्क अपनाए जा सकते हैं जो स्किन को पोषित करते हुए आपके पैरों को मुलायम और खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे। आज इस कड़ी में हम आपको इन्हीं की जानकारी देने जा रहे हैं। आइये जानते हैं...

homemade foot masks,soft and beautiful feet remedies,get rid of cracked heels naturally,diy foot masks for cracked heels,foot care remedies at home,natural solutions for soft feet,homemade treatments for cracked heels,heal cracked heels with foot masks,soothing foot masks for rough skin,diy remedies for beautiful feet

खीरा फुट मास्क

गर्मी में स्किन को ड्राइनेस से बचाने के लिए उसे हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। खीरा को पानी से भरपूर इंग्रेडिएंट माना जाता है। इसे बनी हुई चीजों को स्किन पर लगाने से वह लंबे समय तक हाइड्रेट रहती है। आप खीरे का फुट मास्क भी बना सकते हैं। दो खीरे लें और इन्हें ब्लैंड करके स्मूदी बना लें। खीरे के बैटर में 1 नींबू का रस और 2 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें। अच्छे से मिलाने के बाद इन्हें एक प्लास्टिक बैग में डालें और इसमें पैरों को 20 मिनट के लिए रखें। अब पैरों को सादे पानी से वॉश कर लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें और कुछ समय बाद आप फर्क देख पाएंगे।

homemade foot masks,soft and beautiful feet remedies,get rid of cracked heels naturally,diy foot masks for cracked heels,foot care remedies at home,natural solutions for soft feet,homemade treatments for cracked heels,heal cracked heels with foot masks,soothing foot masks for rough skin,diy remedies for beautiful feet

मुल्तानी मिट्टी फुट मास्क

ब्यूटी एक्सपर्ट्स का कहना है, मुल्तानी मिट्टी न सिर्फ आपके चेहरे की, बल्कि पैरों की खूबसूरती निखारने के भी काम आता है। इस मास्क को बनाने के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें। यदि ज़रूरत पड़े तो थोड़ा सा पानी डाल सकती हैं। अब इस मास्क को पैरों पर लगाकर सूखने दें। सूख जाने पर गर्म पानी से पैर धो पोंछ लें और मॉश्चराइज़र लगाएं।

homemade foot masks,soft and beautiful feet remedies,get rid of cracked heels naturally,diy foot masks for cracked heels,foot care remedies at home,natural solutions for soft feet,homemade treatments for cracked heels,heal cracked heels with foot masks,soothing foot masks for rough skin,diy remedies for beautiful feet

ओटमील फुट मास्क

इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन केयर में फायदेमंद माने जाते हैं। इसका मास्क बनाने के लिए आपको ओटमील के अलावा ब्राउन शुगर, शहद और ऑलिव ऑयल की जरूरत पड़ेगी। एक फूड प्रोसेसर लें और इसमें एक कप पके हुए ओट्स और आधा कप ब्राउन शुगर मिलाएं। इनमें शहद और ऑलिव ऑयल डालकर अच्छे से मिलाएं। आप चाहे तो इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं। दो पॉली बैग लें और इसमें पेस्ट को डाल दें। अच्छे से हिला लेने के बाद इनमें पैरों को करीब 30 मिनट के लिए रखें। इस दौरान बीच-बीच में पैरों की मालिश भी करें।

homemade foot masks,soft and beautiful feet remedies,get rid of cracked heels naturally,diy foot masks for cracked heels,foot care remedies at home,natural solutions for soft feet,homemade treatments for cracked heels,heal cracked heels with foot masks,soothing foot masks for rough skin,diy remedies for beautiful feet

बनाना फुट मास्क
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, रूखे और बेजान पैरों में नई जान डालने के लिए आप यह मास्क ट्राई कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए एक पके हुए केले को काटकर अच्छी तरह मैश कर लें और आधा कप दही को माइक्रोवेव में हल्का गर्म कर लें। अब मैश किए हुए केले में दही और एक चम्मच डालकर अच्छी तरह मिलाएं। फिर इसमें आधा चम्मच लैवेंडर ऑयल और टी ट्री एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें डालकर मिक्स करें। अब पैरों को सबसे पहले नींबू का रस मिले गुनगुने पानी में कुछ देर रखकर बाहर निकालें और तौलिए से अच्छी तरह पोंछ लें। फिर तैयार मास्क लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। सूख जाने पर गुनगुने पानी से पैरों को साफ कर लें और पोंछकर कोई कोल्ड क्रीम लगाएं। इसे फटी एड़ियां भी मुलायम बन जाएंगी।

homemade foot masks,soft and beautiful feet remedies,get rid of cracked heels naturally,diy foot masks for cracked heels,foot care remedies at home,natural solutions for soft feet,homemade treatments for cracked heels,heal cracked heels with foot masks,soothing foot masks for rough skin,diy remedies for beautiful feet

कोकोआ बटर फुट मास्क

पैरों की ड्राइनेस को दूर करने के लिए उन्हें मॉइस्चराइज रखना बहुत जरूरी है। इसमें कोकोआ बटर आपकी मदद कर सकता है। इसका मास्क बनाने के लिए एक बर्तन में एक बड़ा चम्मच कोकोआ बटर लें और इसमें ऑलिव ऑयल डालें। इसमें विटामिन ई की 2 से 3 कैप्सूल भी ऐड कर लें। अब इस पेस्ट को पैरों पर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें। करीब 10 मिनट ऐसा करने बाद प्लास्टिक बैग में पैरों को रखें या फिर मौजे पहन लें।

homemade foot masks,soft and beautiful feet remedies,get rid of cracked heels naturally,diy foot masks for cracked heels,foot care remedies at home,natural solutions for soft feet,homemade treatments for cracked heels,heal cracked heels with foot masks,soothing foot masks for rough skin,diy remedies for beautiful feet

हल्दी फुट मास्क

हल्दी पाउडर, बेसन में कुछ बूंद दूध और गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को अपने पैरों पर लगाएं और लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें। गर्म पानी से धो लें और तौलिये से पोछें। फिर फुट क्रीम का इस्तेमाल करें। यह फुट मास्क बेहद ड्राई और फटी एड़ियों को ठीक करने में मदद करता है और उन्हें सुपर सॉफ्ट और सुंदर बनाता है।

homemade foot masks,soft and beautiful feet remedies,get rid of cracked heels naturally,diy foot masks for cracked heels,foot care remedies at home,natural solutions for soft feet,homemade treatments for cracked heels,heal cracked heels with foot masks,soothing foot masks for rough skin,diy remedies for beautiful feet

विनेगर फुट मास्क

एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच गेहूं का आटा लें और इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। इसमें सिरका की 5-6 बूंदें डालें। अब इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद अपने पैरों को 10 मिनट के लिए गुनगुने पानी में भिगोएं। फिर पैरों को पोंछकर सुखा लें और इस फुट पैक को अपने पैरों और एड़ियों पर लगाएं और धीरे-धीरे स्क्रब करते रहें। इससे डेड स्किन सेल की लेयर हट जाएगी और पैरों की त्वचा सॉफ्ट बनेगी। आखिर में अपने पैरों को धो लें और मॉइश्चराइजर क्रीम लगाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com