चेहरे का आकर्षण छिनता हैं ठुड्डी का कालापन, इन घरेलू नुस्खों से करें इसकी सफाई

By: Ankur Wed, 22 Mar 2023 2:04:02

चेहरे का आकर्षण छिनता हैं ठुड्डी का कालापन, इन घरेलू नुस्खों से करें इसकी सफाई

गर्मियों के मौसम में चेहरे पर पसीना निकलने के कारण त्वचा ऑयली हो जाती है। इस वजह से चेहरे के कई हिस्सों में पिंपल और पिग्मेंटेशन की समस्या होने लग जाती है। खासतौर से ठुड्डी पर डेड स्किन जमने लगती हैं और कालापन आने लगता हैं। कई बार टैनिंग के कारण भी ठुड्डी पर कालापन नजर आने लगता है। ये आपके लुक को खराब कर सकता है। ठुड्डी का यह कालापन चेहरे का आकर्षण छीनता हैं। ऐसे में सभी चाहते हैं कि ठुड्डी के कालेपन को जल्द से जल्द दूर किया जाए। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनके निरंतर इस्तेमाल से इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

black chin,home remedies to get rid of black chin,chin for beauty,chin care tips,chin care,skin care tips in hindi

दालचीनी

आधा चम्मच दालचीनी, थोड़ी से हल्दी और गुलाबजल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब उस पेस्ट को ठुड्डी पर लगाकर दो से तीन मिनट तक मसाज करें और फिर इसे सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद ठुड्डी को अच्छे से साफ़ कर लें ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें इससे ठुड्डी का रंग भी निखरने लगेगा। और ठुड्डी पर ब्लैकहेड्स की समस्या भी नहीं होगी।

black chin,home remedies to get rid of black chin,chin for beauty,chin care tips,chin care,skin care tips in hindi

बेसन

स्किन केयर में बेसन को हमेशा से इस्तेमाल किया जाता रहा है। बेसन से ठुड्डी के लिए अच्छा एक्सफोलिएटर तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आपको एक चम्मच बेसन, एक चम्मच दूध और एक चम्मच गुलाबजल लेना है। आप चाहे तो सादा पानी भी ले सकते हैं। तीनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इससे चेहरे को स्क्रब करें। स्किन एक्सफोलिएट होने पर पिग्मेंटेशन जल्दी दूर होती है।

black chin,home remedies to get rid of black chin,chin for beauty,chin care tips,chin care,skin care tips in hindi

कॉफी

ठुड्डी पर नजर आने वाले कालेपन को दूर करने के लिए आप कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉफी स्क्रब को बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको दूध, शहद और कॉफी की जरूरत होगी। 1 चम्मच कॉफी में 1 चम्मच दूध और आधा चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण से त्वचा को स्क्रब करें। इससे त्वचा पर जमी गंदगी साफ होगी और डेड सेल्स निकल जाएंगे।

black chin,home remedies to get rid of black chin,chin for beauty,chin care tips,chin care,skin care tips in hindi

आलू

सबसे पहले एक छोटा आलू धोकर इसे कद्दूकस कर लें। अब इस आलू के गूदे को हाथ में लेकर मुंह के चारों तरफ की त्वचा पर रगड़ें। इस दोरान अपने होठों को मुंह के अंदर की तरफ दबा लें। ताकि आस-पास की त्वचा टाइट हो सके और आप आराम से आलू का पेस्ट लगा रगड़ सकें। एक मिनट बाद होठों को सामान्य स्थिति में कर लें और फिर आलू का पेस्ट रगड़ें। ऐसा करने से स्किन पोर्स में अच्छी तरह आलू का रस जाएगा और मेलेनिन प्रॉडक्शन रोकने में मदद मिलेगी। हर दिन सिर्फ 10 मिनट के लिए आलू रगड़ना काफी होगा। फिर चेहरा धोकर साफ कर लें और ऐलोवेरा जेल लगा लें।

black chin,home remedies to get rid of black chin,chin for beauty,chin care tips,chin care,skin care tips in hindi

हल्दी

हल्दी का इस्तेमाल बरसों से स्किन को निखारने के लिए किया जाता है ऐसे में ठुड्डी की स्किन के कालेपन को दूर करने और स्किन को निखारने में भी हल्दी बहुत फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल के लिए आप हल्दी और दूध का एक पेस्ट बनाएं। उसके बाद इस पेस्ट से अपनी ठुड्डी की मसाज करें। मसाज करने के बाद ठुड्डी अच्छे से साफ़ कर लें। आपको जरूर फायदा मिलेगा।

black chin,home remedies to get rid of black chin,chin for beauty,chin care tips,chin care,skin care tips in hindi

कच्चा दूध

त्वचा में पिगमेंटेशन की समस्या है, तो आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। 2 चम्मच कच्चे दूध में शहद मिलाएं। इस मिश्रण से हल्के-हल्के ठुड्डी को स्क्रब करें। स्क्रब के बाद नॉर्मल पानी से त्वचा को साफ कर लें। कच्चे दूध में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं। इससे टैनिंग की समस्या भी दूर होती है।

black chin,home remedies to get rid of black chin,chin for beauty,chin care tips,chin care,skin care tips in hindi

सूजी

आपको एक बाउल में 1 छोटा चम्मच बेसन, 1 छोटा चम्मच दूध, 1 छोटा चम्मच सूजी और 1 छोटा चम्मच गुलाब जल मिक्स करना है। फिर इस मिश्रण से ठुड्डी को आहिस्ता-आहिस्ता रगड़ें। इसके बाद 10 से 20 मिनट के लिए इस मास्क को ठुड्डी पर ही लगा रहने दें। फिर आप इसे पानी से साफ कर लें।

black chin,home remedies to get rid of black chin,chin for beauty,chin care tips,chin care,skin care tips in hindi

गुलाबजल

आधा कप गुलाबजल, 1 चम्मच ग्लिसरीन, 1 चम्मच नींबू का रस, इन तीनों चीजों को एक साथ मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को फ्रिज में रखें और दिन दो बार इसे पूरे चेहरे पर लगा लें। लेकिन मुंह के चारों तरफ लगाकर कुछ देर की मालिश जरूर करें। इस मिश्रण को आप 15 दिन तक फ्रिज में स्टोर करके उपयोग कर सकती हैं। और 15 दिन के अंदर-अंदर आपके मुंह का कालापन दूर हो जाएगा।

black chin,home remedies to get rid of black chin,chin for beauty,chin care tips,chin care,skin care tips in hindi

एलोवेरा

एलोवेरा जैल को रोजाना रात को सोने से पहले ठुड्डी पर लगाएं और रात भर के लिए इसे ठुड्डी पर छोड़ दें। उसके बाद सुबह उठकर नहाते समय ठुड्डी को साफ़ कर लें। ऐसा कुछ दिनों तक नियमित करें धीरे धीरे ठुड्डी का कालापन दूर होने लग जायेगा। आप चाहे तो एलोवेरा जैल को पूरे चेहरे पर भी लगा सकते हैं इससे आपके पूरे चेहरे में निखार आने में मदद मिलती है।

black chin,home remedies to get rid of black chin,chin for beauty,chin care tips,chin care,skin care tips in hindi

नींबू और चीनी

पिगमेंटेशन की समस्या के कारण ठुड्डी में डार्कनेस नजर आती है। कालापन दूर करने के लिए आप नींबू और चीनी के मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं। 1 चम्मच चीनी में नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को चिन एरिया पर लगाएं। हफ्ते में 2 से 3 बार आप इस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com