एयरब्रश Vs HD मेकअप : जाने आजकल किसका ट्रेंड और कौनसा है आपके लिए बेहतर
By: Karishma Sat, 25 June 2022 3:40:08
समय बदलने के साथ साथ मेकअप के प्रकार में भी बदलाव आते जा रहे है। महिलाएं अपने लुक्स को डिफरेंट और यूनिक बनाने के लिए अलग अलग मेकअप स्टाइल अपना रही है। इन दिनों एयरब्रश और एचडी मेकअप का काफी चलन हैं।दुल्हन का मेकअप शादी में सबसे ज्यादा हाइलाइट होता है। अगर वो ही अच्छा न हो तो पूरा लुक फीका लगता है, इसलिए आज हम ब्राइडल मेकअप के बारे में बात करेंगे। खासकर आज के समय में, जब चुनने के लिए हमारे पास बहुत कुछ है। इन विकल्पों में से एचडी मेकअप और एयरब्रश मेकअप ने ब्यूटी इंडस्ट्री में एक अलग ही तूफान लाया है। दुल्हनें इन दो तरह के मेकअप को लेकर कंफ्यूजन में रहती हैं। तो चलिए जानते हैं कि एयरब्रश और एचडी मेकअप में क्या अंतर हैं, आपके लिए कौन सा मेकअप बेस्ट होगा
क्या है एचडी मेकअप
एचडी मेकअप यानी हाई डेफिनेशन मेकअप। एचडी मेकअप अडवांस टेक्नॉलजी मेकअप है। जब आप हाई डेफिनेशन वाले कैमरा के सामने होते हैं, तो वह हमारी छोटी से छोटी कमियों को उजागर कर देता है। एचडी या हाई डेफिनेशन मेकअप उन्हीं फ्लॉज को छुपाने का काम करता है। ब्रश और ब्लेंडर का उपयोग करके मैनुअल ब्लेंडिंग के पारंपरिक तरीके से किया गया एचडी मेकअप वह है, जिसे अधिकांश सेलेब्स और अंतरराष्ट्रीय प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट पसंद करते हैं। इसकी वजह यही है कि यह बहुत ही नेचुरल, नॉन-केकी और फ्लॉलेस लुक देता है।
एचडी मेकअप करने का तरीका
इसे आम मेकअप की तरह ही ट्रेडिशनल तरीके से ब्रश और स्पंज के साथ किया जाता है। इसे करते हुए हाई-एंड प्रोडक्ट्स का ही उपयोग करना चाहिए। हां, ये प्रोडक्ट्स थोड़े से महंगे जरूर होते हैं। एचडी मेकअप प्रोडक्ट्स टेक्सचर में हल्के होते हैं। इन प्रोडक्ट्स को भरकर चेहरे पर एक साथ न लगाएं। इससे वह अच्छी तरह ब्लेंड नहीं हो पाते और फिर आपको नेचुरल-लुकिंग फ्लॉलेस लुक नहीं मिल पाता है।
क्या होता है एयरब्रश मेकअप
एयरब्रश मेकअप के लिए आपको बहुत ही प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का चुनाव करना चाहिए।एयरब्रश मेकअप एक हल्का मेकअप है जिसे एयरगन के साथ लगाया जाता है। लिक्विड फाउंडेशन को एयरगन के छोटे से चैंबर में डाला जाता है और दुल्हन के चेहरे पर स्प्रे किया जाता है। जैसे ही ट्रिगर प्रेस किया जाता है, फाउंडेशन स्प्रे की मदद से चेहरे को फ्लॉलेस फिनिश देने के लिए कवर कर लेता है और मेकअप चेहरे पर अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाता है। ब्लश, आई शैडो, लिप कलर्स और आइब्रो को रिफाइन करने के लिए भी एयरब्रश तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर इसे अच्छी तरह से लगाया जाए तो यह नेचुरल फिनिश देता है। सही तरीके से लगाने के लिए इस पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है। एयरब्रश मेकअप का एक सबसे अच्छा फायदा यह है कि यह लंबे समय तक बरकरार रहता है।
एयरब्रश मेकअप करने का तरीका जैसा कि नाम से ही पता चलता है, इस तरह का मेकअप एक विशेष मेकअप टूल का उपयोग करके किया जाता है जिसे एयरब्रश या एयरगन कहा जाता है। फाउंडेशन या अन्य मेकअप उत्पादों को एयरगन के चेंबर पर डाला जाता है जिसे बाद में दुल्हन के चेहरे पर छिड़का जाता है। एयरब्रश को चेहरे पर धीरे-धीरे स्प्रे किया जाता है जिससे यह पारंपरिक मेकअप की तुलना में हल्का दिखाई देता है।
एयरब्रश मेकअप और एचडी मेकअप में अंतर
एयरब्रश और एचडी मेकअप दोनों का ही इन दिनों काफी चलन है। एयरब्रश मेकअप स्किन पर काफी पतला और नेचुरल लुक देता हैं। तो वहीं एचडी मेकअप चेहरे के शेप देने का काम करता हैं। एयरब्रश मेकअप चेहरे पर 10 से 12 घंटे तक टिका रहता है। ऑयली और नॉरमल स्किन के लिए एयरब्रश मेकअप बेस्ट है। एयरब्रश मेकअप में किसी भी तरह से ब्रश और हाथ का इस्तेमाल नहीं होता है जिसकी वजह है एयरब्रश मेकअप से दाने होने के चांस कम होते हैं। वहीं एचडी मेकअप में हाई डेफिनेशन मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल होता हैं। एचडी मेकअप चेहरे के दाग धब्बों को छिपाने के लिए बहुत मददगार साबित होता है।
कौनसा मेकअप है फायदेमंद
एचडी मेकअप और एयरब्रश मेकअप दोनों के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं! इन दोनों मेकअप टेकनीक में आम पैसे से ज्यादा खर्चा आता है। इससे ज्यादा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके मेकअप आर्टिस्ट अपने काम में कितने निपुण हैं। हमारी राय में एचडी मेकअप एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है क्योंकि आप लगातार कैमरों की चकाचौंध में होते हैं। एयरब्रश मेकअप ज्यादातर तैलीय त्वचा के लिए सुझाया जाता है जबकि एचडी मेकअप सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त होता है।