सिर्फ चेहरा ही नहीं पाँव भी दिखने चाहिए खूबसूरत, लें इन टिप्स की मदद

By: Priyanka Sat, 03 Aug 2024 3:38:47

सिर्फ चेहरा ही नहीं पाँव भी दिखने चाहिए खूबसूरत, लें इन टिप्स की मदद

पैरों की खूबसूरती कई कारणों से खराब होती हैं। कई बार तो उनमें इन्फेक्शन भी होने लगता है, डल स्किन, टैनिंग, चप्पल के काटने के निशान, पैरों का दर्द, थकान, एड़ियों का दुखना और दरारें पड़ना ये सब कुछ न सिर्फ आपको तकलीफ देता है बल्कि इसके कारण आपके पैरों की खूबसूरती भी कम होती जाती है। अगर देखा जाए तो फुट टिशू शरीर का पूरा भार उठाते हैं और साथ ही साथ इनका ख्याल रखने के मामले में हम पीछे हो जाते हैं। ब्यूटी ट्रीटमेंट में पैरों का नंबर शायद सबसे बाद में आता है और कई बार तो आता भी नहीं। ज्यादातर महिलाओं का फोकस सिर्फ चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में होता है। लेकिन यह भी सच है कि पैर अगर गंदे या रूखे होते हैं, तो उन्हें दिखाने में बड़ी ही शर्मिंदगी महसूस होती है। इसके लिए महिलाएं या तो पार्लर जाकर पेडिक्योर करवाती हैं या मार्केट में बिक रहे कई तरह के महंगे और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, हालांकि इतनी कोशिशों के बावजूद उन्हें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। पैरों को साफ, सुंदर और कोमल बनाने के लिए आप घर पर किन आसान तरीकों को अपना सकती हैं, आज हम आपको यहां इसी बारे में बता रहे हैं।

foot care tips,how to take care of your feet,best practices for healthy feet,foot care routine at home,tips for soft and smooth feet,preventing foot problems,natural foot care remedies,essential foot care tips for healthy feet,home remedies for foot care,foot care tips for healthy skin

शहद का करें इस्तेमाल

स्किन पर शहद का यूज़ किया जाता है। शहद ड्राई स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। स्किन पर शहद लगाने से यह ग्लोइंग हो सकती है। ऐसे में पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए शहद का इस्तेमाल करें। सबसे पहले पैरों को धो लें। अब शहद से अपने पैरों की मसाज करें। पैरों में शहद लगाने से यह मुलायम हो जाएंगे।

foot care tips,how to take care of your feet,best practices for healthy feet,foot care routine at home,tips for soft and smooth feet,preventing foot problems,natural foot care remedies,essential foot care tips for healthy feet,home remedies for foot care,foot care tips for healthy skin

मॉइस्चराइज करें

पैरों को दिन में दो से तीन बार माइश्चराइज करें। दरअसल, मानसून में पैरों की स्किन भी शुष्क होने लगती है। खासतौर से हील एरिया यानि एड़ियों में ड्राईनेस के कारण क्रैक आने लगते हैं। जो पैरों की खूबसूरती को भी बिगाड़ते हैं और कई बार चलने फिरने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अगर आप पैरों पर क्रीम अप्लाई करेंगे, तो पैरों की स्किन सॉफ्ट रहेगी और आपको अपने पैरों को मोज़ो में छुपाने की ज़रूरत नहीं पडेगी। इसके लिए पैरों पर आप कोई भी फुट क्रीम अप्लाई कर सकते हैं।

foot care tips,how to take care of your feet,best practices for healthy feet,foot care routine at home,tips for soft and smooth feet,preventing foot problems,natural foot care remedies,essential foot care tips for healthy feet,home remedies for foot care,foot care tips for healthy skin

इनग्रोन नेल फंगस का इलाज

नाखूनों में फंगस लगने की समस्या का सामना कई लोगों को करना पड़ता है और इसे ठीक करने के लिए आप बहुत कुछ कर सकते हैं। अगर आप इसे घरेलू तरीकों से ठीक करना चाहते हैं तो आप ये टिप्स अपना सकते हैं। एप्पल साइडर विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर उसमें पैर डालकर बैठ सकते हैं। इसमें 20-30 मिनट तक पैर डालकर बैठे रहें और फिर टॉवल की मदद से पैरों को सुखाएं। इससे फंगस में काफी आराम मिलेगा।

foot care tips,how to take care of your feet,best practices for healthy feet,foot care routine at home,tips for soft and smooth feet,preventing foot problems,natural foot care remedies,essential foot care tips for healthy feet,home remedies for foot care,foot care tips for healthy skin

घर पर लें पार्लर जैसा फील

फुट केयर के दौरान पार्लर जैसा फील लेने और कंप्लीट रिलैक्सेशन के लिए इन स्टेप्स को अपनाएं। सबसे पहले एक टब में गर्म पानी डालें। अब इस गर्म पानी में बॉडी वॉश या माइल्ड शैंपू डाले। इसके बाद 1 से 2 चम्मच नमक डालें। कुछ फूलों की पत्तियां मिलाएं। यदि घर पर असेंशियल ऑइल हो तो इसकी कुछ बूंदें डालें।

foot care tips,how to take care of your feet,best practices for healthy feet,foot care routine at home,tips for soft and smooth feet,preventing foot problems,natural foot care remedies,essential foot care tips for healthy feet,home remedies for foot care,foot care tips for healthy skin

कॉफी स्क्रब

पैरों को सुंदर और मुलायम बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर लीजिए और उसमें 1 बड़ा चम्मच नमक डालकर मिला लें। इसके बाद इसमें 3 चम्मच शहद और एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिला लें। अब तैयार होममेड स्क्रब के जरिए अपने पैरों की त्वचा को अच्छी तरीके से स्क्रब करें। जब ये पूरा हो जाए तो किसी तेल के माध्यम से पैरों की मसाज करना आपको कई फायदे दे सकता है।

foot care tips,how to take care of your feet,best practices for healthy feet,foot care routine at home,tips for soft and smooth feet,preventing foot problems,natural foot care remedies,essential foot care tips for healthy feet,home remedies for foot care,foot care tips for healthy skin

एक्सफोलिएशन जरूरी

पैरों की स्किन केा एक्ससफोलिएट करने के लिए आप 1 चम्मच शक्कर में 1/2 चम्मच शहद और 1/2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं और इन्हें मिलाकर एक स्क्रब तैयार करें। इससे पैरों की अच्छे से मसाज करें। डेड स्किन गायब हो जाएंगे।

foot care tips,how to take care of your feet,best practices for healthy feet,foot care routine at home,tips for soft and smooth feet,preventing foot problems,natural foot care remedies,essential foot care tips for healthy feet,home remedies for foot care,foot care tips for healthy skin

फुटवियर पहनने के बाद करें ये काम

वहीं फुटवियर की वजह से भी पैरों की त्वचा पर असर पड़ता है। ऐसे में ज्यादा देर तक जूते न पहनें साथ ही टाइट चप्पल भी न पहने। वहीं फुटवियर पहनने के बाद पैरों को अच्छो तरह से धोएं और उन्हें मॉइश्चराइज करें।

foot care tips,how to take care of your feet,best practices for healthy feet,foot care routine at home,tips for soft and smooth feet,preventing foot problems,natural foot care remedies,essential foot care tips for healthy feet,home remedies for foot care,foot care tips for healthy skin

केला आएगा काम

केला न केवल हेल्थ बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। केला में मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। ऐसे में आप इस फल का इस्तेमाल स्किन पर कर सकते हैं। केले के छिलके से पैरों को मसाज करने से फायदा होगा। इसके अलावा, केले को मैश करके भी पैरों पर लगा सकते हैं।

foot care tips,how to take care of your feet,best practices for healthy feet,foot care routine at home,tips for soft and smooth feet,preventing foot problems,natural foot care remedies,essential foot care tips for healthy feet,home remedies for foot care,foot care tips for healthy skin

दूध से बढ़ाएं पैरों की खूबसूरती

दूध का इस्तेमाल क्लींजिंग के लिए किया जा सकता है। पैरों को साफ और चमकदार बनाने के लिए गुनगुने पानी में दूध मिलाएं और इसमें अपने पैरों को भिगोकर रखें। दूध से पैर साफ हो जाते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com