गलत कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करते ही स्किन देने लगती हैं ये संकेत, दिखते ही हो जाएं सतर्क

By: Ankur Wed, 08 Feb 2023 3:55:56

गलत कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करते ही स्किन देने लगती हैं ये संकेत, दिखते ही हो जाएं सतर्क

हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन हमेशा ग्लोइंग और स्पॉटलेस नजर आए। इसके लिए महिलाएं बाजार में मौजूद कई तरह के कॉस्मेटिक आइटम का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। प्रोडक्ट अच्छा हो उसका मतलब यह नहीं हैं कि वह आपकी स्किन को सूट करेगा ही। जी हां, कई बार गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से त्वचा खूबसूरत और हेल्दी बनने की बजाय खराब हो जाती है। ऐसे में महिलाएं कई तरह की ब्रांडेड व महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स को खरीद भी लेती हैं, लेकिन फिर भी उन्हें निराशा होती है। इसलिए जरूरी हैं कि अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही कॉस्मेटिक का चयन किया जाए। अपनी पसंद और नापसंद जाहिर करने के त्वचा के अपने अलग तरीके हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं त्वचा से मिलने वाले उन संकेतों के बारे में जो दर्शाते हैं कि आप कर रहे हैं गलत कॉस्मेटिक का इस्तेमाल। आइये जानते हैं त्वचा के इन संकेतों को...

effect for cosmetic on skin,skin care tips,cosmetics for skin,skin care tips in hindi,beauty tips in hindi

स्किन का अधिक रूखा बन जाना

जब आप गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपकी स्किन अधिक रूखी हो जाती है। दरअसल, जब स्किन केयर प्रोडक्ट्स आपकी स्किन टाइप के अनुसार नहीं होती, तो इससे आपकी स्किन की प्रॉब्लम्स और भी ज्यादा बढ़ जाती है। साथ ही, एसिड-बेस्ड प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से स्थिति और खराब हो सकती है। कभी-कभी यह केमिकल्स आपकी स्किन को और भी ज्यादा रूखा बना देते हैं।

effect for cosmetic on skin,skin care tips,cosmetics for skin,skin care tips in hindi,beauty tips in hindi

पिंपल्स

कई बार ब्यूटी प्रोडक्ट स्किन को सूट न होने पर पिंपल्स और एक्ने की समस्या होने लगती है। एक्ने और पिंपल्स की समस्या ज्यादातर मामलों में फेस वॉश और फेस क्रीम के कारण होती है। अगर पहले 1 या 2 पिंपल्स होते हैं, लेकिन अब बहुत ज्यादा होने लगे हैं तो ये गलत ब्यूटी प्रोडक्ट्स के कारण हो सकता है। ऐसे में तुरंत अपनी क्रीम और फेस वॉश को बदलें।

effect for cosmetic on skin,skin care tips,cosmetics for skin,skin care tips in hindi,beauty tips in hindi

स्किन रैशेज

कोई नया स्किन केयर प्रॉडक्ट लगाना शुरू करें और रैशेज नजर आने लगें तो समझ जाइए कि आपकी त्वचा को वो सूट नहीं किया। उस नए प्रॉडक्ट का इस्तेमाल बिलकुल रोक दें और स्किन को नॉर्मल होने का मौका दें। अगर रैशेज न जाएं, तो डॉक्टर को दिखाने में देरी न करें ताकि परेशानी और न बढ़ सके।

effect for cosmetic on skin,skin care tips,cosmetics for skin,skin care tips in hindi,beauty tips in hindi

चेहरे और आंखों पर सूजन
अगर कोई स्किन केयर प्रोडक्ट आपको एलर्जी करता है तो इससे आपकी स्किन पर सूजन और आंखों पर सूजन आ सकती है। ऐसे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल तुरंत रोक दें और डॉक्टर से कंसल्ट करें।

effect for cosmetic on skin,skin care tips,cosmetics for skin,skin care tips in hindi,beauty tips in hindi

ऐक्ने या ब्रेक-आउट्स

ऐक्ने, पिंपल्स और ब्रेक-आउट्स बेहद आम हैं लेकिन अगर आपकी स्किन आमतौर पर ऐक्ने-प्रोन नहीं है लेकिन किसी नए प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के बाद अचानक से आपकी स्किन ब्रेक-आउट करने लगती है और इस पर पिंपल्स और ऐक्ने नज़र आने लगते हैं तो इसका मतलब है कि ये नया प्रोडक्ट आपकी स्किन को सूट नहीं कर रहा है। हो सकता है कि ये नया प्रोडक्ट आपकी स्किन के नैचुरल मॉइश्चर को हटा कर आपकी स्किन को बेहद ड्राय बना रहा हो या फिर आपकी स्किन को एक्स्ट्रा ऑयली बना रहा हो, जिससे आपको ब्रेक-आउट्स हो रहे हों।

effect for cosmetic on skin,skin care tips,cosmetics for skin,skin care tips in hindi,beauty tips in hindi

पैचेज बनना

स्किन के लिए सूटेबल प्रॉडक्ट न होने पर स्किन पर पैचेज या ब्रेकआउट्स होने लगते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि स्किन नए प्रॉडक्ट के साथ तालमेल नहीं बिठा पाती है। अगर आपको कोई क्रीम, लोशन, फेस वॉश या अन्य कॉस्मेटिक लगाने पर स्किन पर दाने या फिर पैच बनते दिखते हैं, तो संभलने में ही भलाई है।

effect for cosmetic on skin,skin care tips,cosmetics for skin,skin care tips in hindi,beauty tips in hindi

स्किन का ऑयली नजर आना

मौसम में बदलाव होने पर स्किन में भी अंतर नजर आते हैं। लेकिन कभी-कभी गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी आपकी स्किन को प्रभावित कर सकते हैं और आपकी स्किन अधिक ऑयली नजर आ सकती है। हमारी स्किन में ऑयल की एक नेचुरल लेयर होती है, जो एक प्रोटेक्टिव बैरियर की तरह काम करती है।

effect for cosmetic on skin,skin care tips,cosmetics for skin,skin care tips in hindi,beauty tips in hindi

जलन

अगर आपको अपनी स्किन पर कोई भी प्रोडक्ट लगाने पर जलन महसूस होती है तो ये एक वॉर्निंग है कि आपकी स्किन उस प्रोडक्ट के प्रति सही से रिएक्ट नहीं कर रही है। इसका मतलब है कि ये प्रोडक्ट आपकी स्किन के लिए सही नहीं है और आपको तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com