बालों के अनुसार करें हेयर ऑयल का चुनाव, बनेंगे शाइनी और हेल्दी

By: Neha Mon, 26 Dec 2022 3:21:14

बालों के अनुसार करें हेयर ऑयल का चुनाव, बनेंगे शाइनी और हेल्दी

हर किसी को अपने बालों से प्यार होता हैं क्योंकि बाल ही हैं जो पर्सनलिटी में निखार लाते हुए आपको आकर्षक लुक देने का काम करते हैं। लेकिन आजकल के प्रदूषण भरे इस समय में बालों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं और इसके लिए जरूरी हैं बालों का सही ख्याल रखा जाएं। इसमें आपकी मदद करते हैं हेयर ऑयल जो बालों को पोषण देने का काम करते हैं। सिर में कुछ मिनट की तेल-मालिश से स्कैल्प और बाल सेहतमंद होते हैं, अच्छी नींद आती है, बालों में चमक आती है। लेकिन यह जरूर हैं कि बालों की समस्याओं को ध्यान में रखकर हेयर ऑयल का चुनाव किया जाए ताकि ये प्रभावी साबित हो। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपने बालों के अनुसार किस तरह के हेयर ऑयल का चुनाव किया जाना चाहिए। आइये जानते हैं इसके बारे में...

choose hair oil according to hair it will become shiny and healthy,beauty tips,beauty hacks

कर्ली बाल

यदि आपके बाल कर्ली और सॉफ्ट हैं तो आपको आलमंड ऑयल यूज करना चाहिए। यह आपके बालों की नैचुरल कर्ल बनाये रखेगा और बालों को नरिश भी करेगा। बादाम का तेल आपके सिर की स्किन को हाइड्रेट रखता है इसमें मौजूद विटामिन E आपके बालों को किसी भी तरह के डैमेज से बचाता है और उनकी रिपेयर भी करने में मदगार है। ऑलमंड ऑयल के मसाज से बाल शाइनी होते हैं।

choose hair oil according to hair it will become shiny and healthy,beauty tips,beauty hacks

पतले बाल

पतले बालों में तेल लगाने में समस्या यह है कि वे तुरंत ही चिपचिपे और चिपके हुए नज़र आने लगते हैं। लेकिन यदि सही तेल का चुनाव किया जाए, जैसे- रोज़ ऑयल और आर्गन ऑयल तो पतले बालों में भी अच्छी तरह तेल लगाया जा सकता है। रोज़ ऑयल बहुत ही हल्का होता है और पतले बालों पर अच्छी तरह लगने के बाद भी उन्हें दबा या चिपका हुआ नहीं दिखाता। यह फ्रिज़ दूर करता है और बालों को सेहतभरी चमक देता है। आर्गन ऑयल तो परिचय का मोहताज है ही नहीं। इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन E होता है और यह चिपचिपा नहीं होता। अत: यह बालों को बिना चिपका हुआ बनाए बहुत ही अच्छी तरह मॉइस्चराइज़ करता है।

choose hair oil according to hair it will become shiny and healthy,beauty tips,beauty hacks

रूखे बाल

अगर आपके बाल एकदम रूखे और बेजान रहते हैं तो अंगूर के बीजों का तेल या फिर अनार के बीजों का तेल आपके बालों में जान डाल देंगे। यह तेल आप थोड़ी मात्रा में नारियल तेल में मिक्स करके बालों में अप्लाई कर सकते हैं। ऑलिव ऑयल भी आपके बालों का रूखापन दूर करके उनको शाइनी बनाने में आपकी हेल्प करेगा, ऑलिव ऑयल में एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन E पाया जाता है। यह तेल आपके बालों को नरिशमेन्ट देंगे और उनको रिपेयर भी करेंगे। अनार का तेल बालों का रूखापन भी दूर करने में मददगार है।

choose hair oil according to hair it will become shiny and healthy,beauty tips,beauty hacks

ऑयली बाल

अगर आपके बाल शैम्पू करने के बाद भी चिपचिपे रहते हैं तो आपके बाल ऑयली हैं। ऑयली बालों के लिए आंवला ऑयल बेस्ट है। यह आपके बालों के ऑयलीनेस को दूर करके सीबम को बैलेंस रखेगा। आंवला आपके बालों की डैमेज को भी रिपेयर करने में सहायक है, आंवला बालों की शाइन बढ़ाने में भी हेल्प करता है।

choose hair oil according to hair it will become shiny and healthy,beauty tips,beauty hacks

घने बाल

जहां बहुत से लोग यह मान लेते हैं कि घने बालों में कोई समस्या होती ही नहीं है, वहीं सच्चाई यह है कि यह सोच बिल्कुल ग़लत है। घने बालों वाली महिलाओं के लिए अपने बालों को जड़ से सिरों तक मज़बूत बनाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं। इन्हें हम नारियल का तेल लगाने की सलाह देंगे। इसमें पोषक तत्वों और ऐंटी-फ़ंगल एजेंट्स की अधिकता होती है, जो बालों को मुलायम बनाते हैं और स्कैल्प को गहराई तक जाकर पोषण देते हैं। आप आयुर्वेदिक तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो आयुर्वेदिक सामग्रियों, जैसे-नीम, ऐलोवेरा और आंवला को नारियल के तेल के साथ मिलाकर तैयार किया गया हो। यह ऑयल आपके स्कैल्प को हेल्दी रखने के साथ-साथ नए बालों के उगने में भी सहायक होता है

choose hair oil according to hair it will become shiny and healthy,beauty tips,beauty hacks

हल्के बाल

अगर आपके बाल पतले और हल्के हैं तो वर्जिन कोकोनट ऑयल का मसाज और कैस्टर ऑयल का मसाज आपके बालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह आपके बालों को हेल्दी बनाने में सहायक है और बालों को नरिशमेंट भी प्रदान करता है। वर्जिन कोकोनट ऑयल केमिकल्स फ्री होता है इससे आपके बाल घने और शाइनी बनेंगे। कैस्टर ऑयल पतले और हल्के बालों को घना बनाने के लिए जाना जाता है और हेयर ग्रोथ के लिए भी लाभदायक है।

choose hair oil according to hair it will become shiny and healthy,beauty tips,beauty hacks

लहरदार बाल

ऐसी महिलाएं जिनके बालों में स्वाभाविक रूप से हल्की लहरें यानी वेव्स होती हैं, उन्हें हम कैस्टर ऑयल यानी अरंडी के तेल और जोजोबा ऑयल लगाने की सलाह देंगे। कैस्टर ऑयल बालों के मॉइस्चराइज़ को उनके भीतर ही रोके रखने और बालों की मोटाई को बढ़ाने में बहुत ही कारगर है। यह बालों से फ्रिज़ को हटा देता है और बालों के वेवी टेक्स्चर को चिकना करता है। जोजोबा ऑयल का गाढ़ापन स्कैल्प से स्रवित होने वाले प्राकृतिक सीबम के जैसा होता है। इससे आपके बाल हाइड्रेटेड रहते हैं और बहुत तैलीय हुए बिना ही संवारने में आसान हो जाते हैं। तभी तो आपको मिलते हैं आकर्षक वेवी बाल!

choose hair oil according to hair it will become shiny and healthy,beauty tips,beauty hacks

डेंड्रफ वाले बाल

अगर आपके बालों में डेंड्रफ की प्रॉब्लम है तो आपको टी ट्री ऑयल से बालों की मसाज फायदेमंद है यह एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है और स्कैल्प्स में किसी तरह की एलर्जी को क्योर करने में हेल्पफुल है। इसको आप कोकोनट ऑयल में मिक्स करके लगा सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com