बालो के चिपचिपेपन से हो चुके हैं परेशान, इन 8 उपायों की मदद से दूर होगी परेशानी
By: Ankur Tue, 02 Aug 2022 4:44:33
मौसम के बदलाव के साथ ही बालों से जुड़ी परेशानियां भी सामने आने लगती हैं। मॉनसून के इन दिनों में देखा जाता हैं कि पसीने और नमी के कारण बालों में चिपचिपेपन की समस्या सामने आती हैं। शैम्पू के इस्तेमाल के कुछ घंटों बाद ही बाल फिर से चिपचिपे हो जाते हैं। ये लुक में तो खराब लगते ही हैं लेकिन इसी के साथ ही जड़ों से भी कमजोर होते चले जाते हैं। अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा चिपचिपे हो रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों की जानकारी देने जा रहे हैं जो बालो के चिपचिपेपन को दूर करते हुए इन्हें सुंदर और आकर्षक बनाने का काम करेंगे। आइये जानते हैं बालों से एक्स्ट्रा ऑइल दूर करने वाले इन उपायों के बारे में...
नींबू का इस्तेमाल
बालों में नींबू का रस लगाने से कई समस्याएं ठीक हो सकती हैं। चिपचिपे बालों की समस्या से परेशान लोग भी नींबू का रस लगाकर अपने बालों को सुंदर बना सकते हैं। इसके लिए एक मग पानी लें और उसमें एक नींबू निचोड़कर उसका रस मिक्स करें। अब इस मिश्रण से अपने बालों और स्कैल्प की मसाज करें। 15-20 मिनट तक इसे यूं ही लगा रहने दें फिर बालों को सादे पानी से धो लें।
एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल
एप्पल साइडर विनेगर चिपचिपे बालों की समस्या से छुटकारा दिलाने में बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि बालों से चिपचिपाहट को हटाने के लिए बालों में एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए 1 मग में 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालकर मिक्स कर लें। बाल धोने के बाद इस मिक्स को बालों और स्कैल्प पर डाले। ऐसा करने से बालों से चिपचिपाहट दूर हो जाएगी।
दही का इस्तेमाल
बालों में स्टिकीनेस कम करने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। दही एक नेचुर हेयर क्लिंजर और एक अच्छा हेयर कंडीशनर है। इसके साथ ही दही लगाने से स्कैल्प की त्वचा भी हेल्दी बनती है और इंफेक्शन्स और फोड़े-फुंसियों की समस्या भी कम होती है। इस्तेमाल के लिए 3-4 चम्मच दही में 2 चम्मच बेसन मिलाएं।
इसे अच्छी तरह फेंटे और गाढ़ा-क्रीमी मिश्रण तैयार करें। अब अपने बालों पर यह हेयर पैक लगाएं। ब्रश की मदद से बालों में इसे इस तरह फैलाएं कि स्कैल्प और बाल अच्छी तरह कवर हो जाएं। 25-30 मिनट तक इस हेयर पैक को बालों में लगा रहने दें और फिर सादे पानी से बालों को साफ करें।
टमाटर और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल
टमाटर और मुल्तानी मिट्टी
चिपचिपे बालों की समस्या से छुटकारा दिलाने में बहुत ही फायदेमंद माना जाता
है। बालों से ऑयल निकालने के लिए 2 टमाटर का रस और 1 चम्मच मुल्तानी
मिट्टी का पेस्ट बनाएं। फिर इसे बालों के स्कैल्प में लगाएं और 30 मिनट बाद
इसे साफ पानी से धो लें।
चाय की पत्ती का इस्तेमाल
बालों की चिपचिपाहट से परेशान है तो एक गिलास पानी में एक बड़ा चम्मच चाय की पत्ती डालकर 10 से 15 मिनट के लिए उबाल आने दें। जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे छान लें और बालों की जड़ों में लगाएं। करीब आधे घंटे बाद बाल धो लें। इस उपाय का इस्तेमाल करने से बालों की चिपचिपाहट दूर हो जाएगी।
अमरूद के पत्ते का इस्तेमाल
अमरूद के पत्ते चिपचिपे बालों की समस्या से छुटकारा दिलाने में बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि अमरूद के पत्ते बालों से एक्सट्रा ऑयल हटाने में मदद करता है। इसलिए आप अमरूद के 8 से 10 पत्तों को पानी में उबाल लें और ठंडा होने के बाद इससे बालों को धो लें।
करी पत्ता और दही का इस्तेमाल
मानसून में चिपचिपे बालों से छुटकारा पाने के लिए 2 करी पत्ते और 1 कप दही लें। इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इस पेस्ट को बाद में माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे आपके बालों का तेल निकल जाएगा और चमकदार नजर आएंगे।
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
एलोवेरा जेल चिपचिपे बालों की समस्या से छुटकारा दिलाने में बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि एलोवेरा में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। बालों को बेहतर बनाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है।