केले से बने ये हेयर मास्क बालों की हर समस्या का इलाज, एक बार में ही दिखने लगेगा फर्क

By: Pinki Sun, 22 Oct 2023 3:40:52

केले से बने ये हेयर मास्क बालों की हर समस्या का इलाज, एक बार में ही दिखने लगेगा फर्क

बालों में रूखापन, डैंड्रफ या फिर झड़ना एक आम परेशानी बन गई है। ऐसे में हेयर मास्क का इस्तेमाल बेहद कारगर उपाय है। हेयर मास्क के इस्तेमाल से बालों की स्थिति को बेहतर किया जाता है। वहीं हेयर मास्क के लिए कई घरेलू चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, किसी एक इंग्रेडिएंट की बात की जाए तो केले से बेस्ट कुछ भी नहीं। दरअसल, केले अपने मॉइश्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाता है। यह बालों को पर्याप्त हाइड्रेशन भी प्रदान करता है। केला पोटेशियम, विटामिन बी-6, विटामिन सी, मैग्नीशियम, और प्रोटीन से भरपूर है। ये सभी पोषक तत्व बालों को पोषण देकर इन्हें सुंदर और स्वस्थ बना सकते हैं। तो चलिए जानते है केले से बने कुछ घरेलू हेयर मास्क की रेसिपी के बारे में जिनकी मदद से बालों से जुड़ी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है...

banana hair mask,homemade hair mask with banana,diy banana hair treatment,benefits of banana for hair,natural banana hair mask recipe,banana and honey hair mask,banana and coconut oil hair mask,banana and yogurt hair mask,moisturizing banana hair mask,hair care with banana,banana hair mask for dry hair,banana hair mask for split ends,nourishing banana hair mask,homemade hair mask for damaged hair,banana hair mask for shiny hair

​केला और शहद का हेयर मास्क

अगर आपके बालों में ड्रायनेस आ गई है या बाल कमजोर हो गए है तो आपको केला और शहद का हेयर मास्क इस्तेमाल करना चाहिए। हेयर पैक बनाने के लिए दो पके केले और दो बड़ा चम्मच शहद लें। केलों को अच्छी तरह से मसलकर इसमें शहद मिलाएं और इतना फेटें ताकि इसमें कोई गुठली ना रह जाए। इस मिश्रण को थोड़े नम बालों पर लगाएं और शॉवर कैप से ढंक दें। आधे घंटे बाद इसे धो लें।

banana hair mask,homemade hair mask with banana,diy banana hair treatment,benefits of banana for hair,natural banana hair mask recipe,banana and honey hair mask,banana and coconut oil hair mask,banana and yogurt hair mask,moisturizing banana hair mask,hair care with banana,banana hair mask for dry hair,banana hair mask for split ends,nourishing banana hair mask,homemade hair mask for damaged hair,banana hair mask for shiny hair

​केला, पपीता और शहद

बालों की शाइन दोबारा पाने के लिए आप प्रोटीन से भरपूर केला, पपीता, और शहद से तैयार हेयर मास्क बना कर बालों में लगा सकते है। हेयर पैक बनाने के लिए एक पका हुआ केला लें और इसे दरदरा मैश कर लें। इसमें 4-5 क्यूब पके हुए पपीते के डालें और गूदे के साथ मैश करें। इसमें दो चम्मच शहद डालें और इन सबको अच्छी तरह से मिलाकर स्मूदी बना लें। इसे पूरे बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करें। अब बालों को कैप से कवर कर लें। थोड़ी देर बाद बालों को गुनगुने पानी से धोकर बाद में शैंपू कर लें।

banana hair mask,homemade hair mask with banana,diy banana hair treatment,benefits of banana for hair,natural banana hair mask recipe,banana and honey hair mask,banana and coconut oil hair mask,banana and yogurt hair mask,moisturizing banana hair mask,hair care with banana,banana hair mask for dry hair,banana hair mask for split ends,nourishing banana hair mask,homemade hair mask for damaged hair,banana hair mask for shiny hair

​केला और नारियल के दूध से बना हेयर मास्क

बालों के डीप कंडिशनिंग के लिए केले और नारियल के दूध से बना हेयर मास्क लगा सकते है। हेयर पैक बनाने के लिए 2 पके केलों को आधा कप ताजा नारियल के दूध के साथ मिलाएं। आप चाहें, तो इसमें शहद की कुछ बूंदें मिला सकते हैं। इस हेयर मास्क को हल्के गीले बालों पर लगाकर जड़ों की धीरे-धीरे मालिश करें। आधे घंटे के लिए इसे ऐसे ही रहने दें और किसी माइल्ड शैंपू से धो लें।

banana hair mask,homemade hair mask with banana,diy banana hair treatment,benefits of banana for hair,natural banana hair mask recipe,banana and honey hair mask,banana and coconut oil hair mask,banana and yogurt hair mask,moisturizing banana hair mask,hair care with banana,banana hair mask for dry hair,banana hair mask for split ends,nourishing banana hair mask,homemade hair mask for damaged hair,banana hair mask for shiny hair

​केला, दही, और शहद का हेयर मास्क

रूखे और बेजान बालों में केला नमी ला देता है। वहीं दही बालों के लिए एक नेचुरल कंडीशनर का काम करता है। शहद भी एक नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करता है। इन तीनों सामग्री से बना हेयर मास्क डैंड्रफ से छुटकारा दिलाते हुए बालों को मॉइश्चराइज करने के लिए बेस्ट है। हेयर पैक बनाने के लिए एक पके हुए केले को मैश कर लें। इसमें 4-5 चम्मच दही और 1-2 चम्मच शहद मिलाएं। चिकना होने तक इन तीनों सामग्री को अच्छे से ब्लेंड कर ले। अब इस तैयार मास्क को अपने बालों की जड़ों पर अच्छी तरह से लगाएं। इस हेयर मास्क को 25-30 मिनट तक बालों पर लगे रहने दे और फिर शैंपू से धो लें।

banana hair mask,homemade hair mask with banana,diy banana hair treatment,benefits of banana for hair,natural banana hair mask recipe,banana and honey hair mask,banana and coconut oil hair mask,banana and yogurt hair mask,moisturizing banana hair mask,hair care with banana,banana hair mask for dry hair,banana hair mask for split ends,nourishing banana hair mask,homemade hair mask for damaged hair,banana hair mask for shiny hair

केला, अंडा, और शहद का हेयर मास्क

अंडे में मौजूद प्रोटीन को बालों के विकास में तेजी लाने के लिए जाना जाता है। केला, अंडा, और शहद को मिलाकर बना ये हेयर मास्क सूखे बालों के लिए मॉइश्चराइजेशन का काम करता है। मास्क बनाने के लिए दो पके हुए केले लें और इसमें एक अंडा डाल दें। दो चम्मच शहद डालें और चिकना करने के लिए इस मिश्रण को बीट करें। हर किसी को अंडे की स्मेल पसंद नहीं होती, ऐसे में खुशबू के लिए लैवेंडर, संतरा या नींबू का तेल मिलाएं। अब ब्रश का इस्तेमाल करके लंबाई में इसे बालों पर अप्लाई करें। 20 मिनट के लिए इसे रहने दें और फिर शैंपू से धो लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com