गर्मियों में बढ़ जाता हैं पीठ का कालापन, इन 7 चीजों के इस्तेमाल से करें इसकी सफाई
By: Priyanka Maheshwari Wed, 26 June 2024 08:30:48
गर्मियों के मौसम में पसीना होना स्वाभाविक हैं जो जमते हुए स्किन को काला करने का काम करता हैं। खासतौर से बगल, गर्दन और पीठ पर पसीना जम जाता हैं। बाकी सभी जगह तो आसानी से सफाई हो जाती हैं, लेकिन पीठ तक न आपकी नजर जाती है और न ही हाथ पूरी तरह पहुंच पाता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग पीठ की स्किन का ख्याल नहीं रख पाते और कालापन होने लगता हैं। सफाई न करने से आपकी पीठ की त्वचा का रंग गहरा और रूखा हो सकता है। जब आप डीप नेक ब्लाउज या बैकलेस ड्रेस पहनती हैं, तब यह और भी भद्दी लगने लगती हैं। ऐसे में घर के कुछ देसी उपाय आपकी मदद कर सकते हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। इनकी सहायता से पीठ पर जमी मैल को आसानी से साफ किया जा सकता है। आइये जानते हैं इन उपयों के बारे में...
नींबू का करें इस्तेमाल
अगर पीठ पर धूप में ज्या दा रहने के कारण टैनिंग हो गई है तो आप नींबू का रस यूज कर सकते हैं। नींबू के रस को आप पीठ पर लगाकर छोड़ दें और गुनगुने पानी से नहा लें। नींबू के रस से टैनिंग की समस्याक दूर होगी। आप हफ्ते में दो बार नींबू के रस को पीठ पर एप्लाडई कर सकते हैं।
मसूर दाल का करें इस्तेमाल
घर में मसूर की दाल मिल जाएगी, इसको मिक्सर में डालकर पीस लें। आप चाहें तो बाजार से मसूर दाल का पाउडर भी ले सकती हैं। तीन चम्मच मसूर दाल का पाउडर कटोरी में लें और इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिला लें। दोनों को बेहतर तरीके से मिलाने के बाद एक चम्मच एलोवेरा जेल के साथ इसमें दही मिक्स करें। मिक्स होने के बाद इसे दो मिनट के लिए रख दें। दो मिनट बाद इसे पीठ पर इस्तेमाल करें और हल्के हाथ से स्क्रब करें। अब इसके सूखने का इंतजार करें। सूखने के बाद इसे हल्के गर्म पानी से धो लें।
स्टीेम का करें इस्तेमाल
पीठ को क्लीेन रखने के लिए आप स्टीइम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप गरम पानी से पीठ को क्लीीन करें। इससे पीठ के रोम छिद्र खुल जाएंगे और गंदगी साफ होगी। पीठ पर पैचेज और पिंपल्सस की समस्याप को दूर करने के लिए भी स्टीरम एक अच्छा ऑप्शन है। रोजाना गरम पानी से न नहाएं, इससे त्वचा रूखी हो सकती है पर हफ्ते में एक बार आप त्व चा को स्टी्म दे सकते हैं।
चावल के आटे का करें इस्तेमाल
चावल का आटा दिखाएगा कमाल एक कटोरी में तीन चम्मच चावल का आटा लें। इसमें दो चम्मच सादा दही डालें। एक नींबू का रस दोनों के ऊपर डालें और अच्छे से मिक्स कर लें। चावल के पैक को पीठ पर अप्लाई करें और 10 मिनट लगा रहने दें। धोने के समय गीले हाथों से पीठ को स्क्रब करते जाएं और फिर पूरी बैक को पानी से धो लें।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
आप पीठ को हेल्दीस रखने के लिए बाजार में मिलने वाले बॉडी वॉश को यूज करने के बजाय घर पर ही इसे तैयार कर सकते हैं। बॉडी वॉश को तैयार करने के लिए आप बेकिंग सोडा और नमक को मिलाएं। पेस्टज तैयार होते ही उसमें पानी डालें और इस मिश्रण को आप लूफा ब्रश की मदद से पीठ पर लगाएं। 15 मिनट के लिए छोड़ दें फिर आप पानी से पीठ को क्लीॉन कर लें।
एलोवेरा का करें इस्तेमाल
ब्लैक बैक को चेहरे की तरह साफ रखने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके बेहतर रिजल्ट के लिए एक कटोरी में दो चम्मच एलोवेरा जेल लें और अब इसमें दो नींबू को मिक्स कर लें। अब दोनों चीज़ों को मिलाकर पीठ में लगाएं। हल्के हाथ से पीठ में मसाज करने की कोशिश करें। आप चाहें तो लूफा की हेल्प से स्क्रबिंग भी कर सकती हैं। पांच मिनट तक लगे रहने के बाद हल्के गर्म पानी का प्रयोग कर इसे साफ कर लें।
बेसन का करें इस्तेमाल
हर घर में बेसन जरूर मौजूद होता है और बस यही चीज आपको स्किन के कालेपन से छुटकारा दिलाने में मदद करेगी। कटोरी में एक टेबलस्पून बेसन लें।इसमें एक नींबू का रस नीचोड़कर डालें। इसमें दो चम्मच दही और एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। मिक्स को पीठ पर लगाएं और स्क्रब करें। इसके बाद इसे 5 मिनट लगा छोड़ दें। गीले हाथों से स्क्रब करते हुए बेसन को पीठ से साफ करें और फिर उसे वॉश कर लें।
ये भी पढ़े :
# नुकसान से कई ज्यादा है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के फायदे, बढ़ती हैं रिश्तों की उम्र
# अभिभावकों की ये गलतियां बिगाड़ सकती हैं बच्चों का व्यवहार, जानें और लाएं खुद में बदलाव
# रात को सोने से पहले करे इन चीजों का सेवन, घटने लगेगा वजन
# खतरनाक है आँखों को रगड़ना, जा सकती है रोशनी, फट सकता है कॉर्निया
# लोकप्रिय हिन्दू तीर्थस्थलों में शामिल है मैकाल की पहाड़ियों में स्थित अमरकंटक