आपको कंगाल बना सकती हैं पर्स में रखी ये 7 चीजें, जानें और आज ही निकाले बाहर
By: Ankur Mon, 28 Mar 2022 07:42:29
पुरुष हो या महिलाएं सभी अपने पास पर्स या वॉलेट तो रखते ही हैं। पर्स को वैसे तो पैसे रखने के लिए जाना जाता हैं लेकिन कई लोग इसमें व्यर्थ की चीजें भी रख देते हैं जो आपकी कंगाली का कारण बन सकती हैं। जी हां, लोग अपने पर्स में पैसे से लेकर पुराने बिल तक, स्टेशनरी से लेकर फैमिली पिक्चर तक, आमतौर पर लोग अपने पर्स में तरह-तरह की चीजें रखते हैं। लेकिन इन गलतियों की वजह से आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। वास्तु शास्त्र हमें उन चीजों के बारे में बताता है जिन्हें पर्स में रखने से हमें मुश्किलें आ सकती हैं। इन चीजों को पर्स में रखना अशुभ माना जाता है। हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको पर्स में कभी भी नहीं रखना चाहिए वरना बरकत में कमी आ जाती है। आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार किन चीजों को पर्स में नहीं रखना चाहिए...
न रखें भगवान की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपको अपने पर्स में किसी भी भगवान की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि भगवान की तस्वीर को पर्स में रखने से कर्ज हो सकता है और आपको जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
न रखें चाबियां
लोगों के लिए अपने पर्स में चाबी रखना कोई असामान्य बात नहीं है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी को भी अपने पर्स में कभी भी चाबी नहीं रखनी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि पर्स में चाबी रखने से जीवन में नकारात्मकता आती है। ऐसा करने से व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ सकता है।
मृत परिजनों की तस्वीरें
पर्स में कभी भी मृत परिजन की तस्वीर नहीं रखना चाहिए। कई लोग अपने परिजन से जुड़ाव होने के कारण उनकी फोटो रखते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में गलत माना गया है। वास्तु के अनुसार पर्स को माता लक्ष्मी के वास का स्थान माना जाता है। इसलिए इस तरह की तस्वीर रखने से वास्तु दोष लगता है।
न रखें पुराने बिल
कई लोगों में खरीदारी करने के बाद बिल को पर्स में रखने की आदत होती है। वास्तु शास्त्र में पुराना बिल रखना अशुभ माना गया है। कहा जाता है कि पर्स में पुराने बिल रखने वाले को मां लक्ष्मी की कृपा नहीं मिलती है।
इस तरह ना रखें नोट
पैसों को किसी भी तरह नहीं रखना चाहिए, ऐसा करना अशुभ होता है। हमेशा पैसों को क्रम के हिसाब में रखना चाहिए। सबसे पहले बड़े नोट और फिर छोटे नोट। इसके अलावा सिक्के और नोट को एक साथ नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि सिक्कों की आवाज से माता लक्ष्मी एक जगह पर नहीं रहती हैं, इसलिए नोट और सिक्कों को अलग-अलग रखना चाहिए।
न रखें पुराने बिल
कई लोगों में खरीदारी करने के बाद बिल को पर्स में रखने की आदत होती है। वास्तु शास्त्र में पुराना बिल रखना अशुभ माना गया है। कहा जाता है कि पर्स में पुराने बिल रखने वाले को मां लक्ष्मी की कृपा नहीं मिलती है।
न रखें दवा या खाने की चीज
कई लोग पर्स में दवाइयां या खाने-पीने की चीज जैसे- चॉकलेट या पान मसाला आदि रख लेते हैं यह भी अशुभ माना जाता है क्योंकि ऐसा करने से जीवन में धन का अभाव बना रहता है।
ये भी पढ़े :
# Chaitra Navratri 2022 : राशिनुसार इन मंत्रों का जाप कर मातारानी को करें प्रसन्न