तिजोरी या लॉकर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स

By: Ankur Tue, 28 Nov 2017 11:57:05

तिजोरी या लॉकर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स

तिजोरी वो चीज है जिसमे हम अपना धन सोना चांदी रखते है और चाहते है की उस तिजोरी में धन अक्षत रहे अर्थात कभी खत्म ना हो। हम सभी चाहते है तिजोरी में धन ज्यादा से ज्यादा डाले और कम से कम निकाले। आमतौर पर हम सभी के घर में तिजोरी होती है परंतु तिजोरी में धन की बरकत तभी होती है, जब वह वास्तु के अनुसार हो। कुल मिलाकर सब यही चाहते है की उनकी तिजोरी उनके लिए शुभ हो। चाहे वो घर में रखी हो या व्यापारिक स्थल पर। आज हम जानेंगे कि तिजोरी या लॉकर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स के बारे में तिजोरी का इस्तेमाल कीमती सामान जैसे गहने रत्ना और धन को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। नीचे दिए हुए उपाय को अगर आप पालन करेंगे तो निश्चित ही मां लक्ष्मी और कुबेर जी की आप पर कृपा रहेगी।

vastushastra,locker,tijori,astrology

* शयन कक्ष में अलमारी का दरवाजा दक्षिण दिशा में नहीं खुलना चाहिए। उसी तरह तिजोरी आदि के मामले में भी इस बात को सुनिश्चित कर लेना चाहिए। अन्यथा तिजोरी में रखा माल चोरी हो सकता है।

* यदि तिजोरी या अलमारी दीवार में फिक्स है, तो ऐसी स्थिति में घर में दूसरी अलमारी ले आएँ तथा कीमती सामान उसमें रखें। दक्षिण दिशा में रखा तिजोरी का दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुलना चाहिए।

* हो सके तो तिजोरी के अन्दर एक शीशा जरुर लगाये जिससे की तिजोरी खोलते और बंद करते समय आपका प्रतिबिम्ब उसमे दिखाई दे। यह करना शुभ रहता है।

* तिजोरी में लाल रंग का कपडा बिछा कर रखे और मांगलिक और शुभ दिनों पर यह कपडा बदलते रहे।

* तिजोरी को कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए तिजोरी को किसी लकड़ी के वस्तु या स्टैंड पर ही रखना चाहिए।

* घर के उत्तर पूर्व कोने में कभी अलमारी या तिजोरी को न रखें तिजोरी के लिए दक्षिण या दक्षिण पश्चिम और पश्चिम दिशा आदर्श दिशा मानी गई है। तिजोरी सही दिशा मे रखने का वास्तु जो बना सकता है आपको धनवान।

* अलमारी है तिजोरी को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए तिजोरी में गणेश जी लक्ष्मी जी की तस्वीर या फिर पांच से सात चांदी के सिक्के अवश्य रखने चाहिए।

* घर के दक्षिण पश्चिम दिशा में रखी जाने वाली तिजोरी का रंग क्रीम या हल्का पीला होना चाहिए। तिजोरी का रंग कभी भी हरे या लाल कलर का नहीं होना चाहिए।

* घर या दुकान में रखी जाने वाली तिजोरी के दरवाजे पर कांच या आईना न लग जाए तिजोरी के अंदर आईना लगाना शुभ रहता है अगर दक्षिण पूर्व से दक्षिण की अलमारी के दरवाजे पर आएना लगा हो तो उसे ऊपर हरे रंग या हरे रंग के कागज से ढक दे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com