कहीं ये वास्तु दोष तो नहीं बन रहे आपकी शादी में देरी का कारण

By: Ankur Mundra Sat, 10 July 2021 09:02:06

कहीं ये वास्तु दोष तो नहीं बन रहे आपकी शादी में देरी का कारण

इस जीवन में हर व्यक्ति किसी ना किसी परेशानी का सामना कर रहा हैं जो उसका तनाव बढ़ाने का काम करती हैं। ऐसी ही चिंता की एक बात बनती हैं समय पर शादी ना हो पाना। जी हां, कई लोगों की उम्र निकली जा रही हैं लेकिन उनकी शादी का मेल नहीं बन पा रहा हैं जो चिंता खड़ी कर रहा हैं। आपकी इस परेशानी का कारण वास्तुदोष भी हो सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी चीजों की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपकी शादी में देरी का कारण हो सकती हैं।

कमरे में ना रखें ऐसे बर्तन

विवाह योग्य लड़के-लड़कियों के कमरे में बड़े बर्तन ना रखें। इसके अलावा उनके बेड के नीचे व अंदर लोहे के बर्तन रखने से भी शादी में बांधा आ सकती है।

vastu tips,vastu tips in hindi,vastu defects,delay in marriage

कुंवारे लोग कमरे में ना रखें ये पौधे

कुंवारे लोगों को अपने बेडरूम में पेड़-पौधे व फूलों का गुलदस्ता नहीं रखना चाहिए। वास्तु अनुसार, इनमें मौजूद लकड़ी तत्व शादी में बाधाएं डालने का काम करता है।

कमरे में लगाएं ऐसी पेंटिंग

कुंवारे लड़के-लड़कियां अपने कमरे में फूलों की सुंदर पेंटिंग लगाएं। फूल को सुंदरता, प्यार व रोमांच का प्रतीक माना जाता है। इससे कमरे में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे में शादी के संयोग खुलने में मदद मिलती है।

vastu tips,vastu tips in hindi,vastu defects,delay in marriage

घर की इस दिशा की सफाई का रखें खास ध्यान

वैसे तो पूरा घर साफ होना चाहिए। मगर घर की पश्चिमी दिशा व वायव्य कोण यानि पश्चिम एवं उत्तर के बीच का स्थान की सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। इससे पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही शादी के रिश्ते आते हैं।

काले कपड़े पहनने से बचें

अगर आपकी शादी की बात हर बार बनते-बनते रह जाती है तो काले रंग के कपड़े पहनने से बचें। असल में, यह रंग राहु, केतु व शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। इसके कारण शादी में अड़चने पैदा होती है।

ये भी पढ़े :

# केरल में एक और खतरा, मिले जीका वायरस के 14 मरीज; कोरोना के मामले भी बढ़े

# उदार स्वभाव के होते हैं इन चार राशियों के जातक, मदद के लिए हमेशा रहते हैं तैयार

# VIDEO: स्टाइल के चक्कर में औंधे मुंह नाली में गिरा लड़का, लोग बोले- फाइनल रिहर्सल नहीं की

# UP में मिला डेल्टा से भी घातक कप्पा वैरिएंट, 109 सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में मिले दो मामले

# भारत-श्रीलंका सीरीज पर कोरोना की मार, 13 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज अब 17 जुलाई से होगी शुरू

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com