क्या आपके हाथ में भी बन रहे हैं ये योग, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी धन की वर्षा

By: Ankur Mundra Wed, 14 July 2021 07:51:33

क्या आपके हाथ में भी बन रहे हैं ये योग, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी धन की वर्षा

हस्तरेखा ज्योतिष की प्राचीन शाखा हैं जिसमें व्यक्ति के हथेली की रेखाओं को देखकर उसके जीवन के उतार-चढ़ाव और भाग्य को पहचाना जा सकता हैं। ये रेखाएं बताती हैं कि व्यक्ति का आने वाला समय कैसा रहने वाला हैं। हांलाकि समय के साथ इन रेखाओं में भी बदलाव देखने को मिलते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको हथेली की रेखाओं के उन योग की जानकारी देने जा रहे हैं जो मां लक्ष्मी की कृपा को दर्शाते हैं और बताते हैं कि व्यक्ति के जीवन में सफलता, धन-दौलत और सुख-समृद्ध का वास हैं। तो आइये जानते हैं हथेली के इन योग के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,palmistry,palm sign of success,maa laxmi

शुभ कर्तरी योग

अगर आपकी हथेली का बीच का हिस्सा दबा हुआ है और सूर्य और गुरु पर्वत अच्छी तरह से विकसित हो गए हैं। वहीं भाग्य रेखा शनि पर्वत तक जाए तो ऐसे में शुभ कर्तरी योग बनता है। शुभ कर्तरी योग जिस किसी भी इंसान की हस्त रेखाओं में होता है। वह जीवन में खूब सारा धन अर्जित करता है। मां लक्ष्मी की कृपा ऐसे इंसानों के ऊपर सदा बनी रहती है।

भाग्य योग

यदि दोनों हाथों में भाग्य रेखा लंबी और स्पष्ट है तथा चंद्र पर्वत या फिर गुरु पर्वत से शुरू होती है, तो ऐसे में भाग्य योग बनता है। यह योग जिस व्यक्ति के हाथ में होता है, उसे जीवन में आपार सफलता मिलती है। कारोबार के क्षेत्र में वह खूब सारा लाभ अर्जित करता है। इसके अलावा ऐसे व्यक्ति का दांपत्य जीवन भी खुश रहता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,palmistry,palm sign of success,maa laxmi

लक्ष्मी योग

यदि हस्तरेखाओं में बुध, गुरु, शुक्र और चंद्रमा पर्वत अच्छी तरह से लालिमा लिए हुए विकसित हो गए हैं, तो ये लक्ष्मी योग कहलाता है। इसे काफी शुभ योग माना गया है, जिस व्यक्ति की हस्त रेखाओं में ये योग बनता है। वह जो भी काम करता है, उसमें उसे जरूर सफलता मिलती है। ऐसे लोगों की जिंदगी काफी खुशहाल होती है। इन लोगों को जीवन में खूब सारा आर्थिक लाभ होता है।

गजलक्ष्मी योग

यदि आपके हाथों की भाग्य रेखा मणिबंध से शुरू होकर शनि पर्वत तक जाती है। वहीं सूर्य रेखा बिना किसी कट-पिट के एकदम स्पष्ट दिखती हो और सूर्य पर्वत लालिमा लिए विकसित हो रखा है तो इस योग को गजलक्ष्मी योग कहा जाता है। इस योग को भी काफी शुभ माना गया है। ऐसा योग जिस किसी भी इंसान के हाथों पर होता है उसे दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की मिलती है। ये लोग व्यापार के क्षेत्र में खूब सारा लाभ अर्जित करते हैं। ऐसे लोगों का व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)

ये भी पढ़े :

# द्वारकाधीश मंदिर के 52 गज ध्वजा पर गिरी बिजली, मंदिर को नुकसान नहीं, केवल दीवारें पड़ीं काली

# इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, हार्दिक रहे पूरी तरह से फिट तो विश्व कप जीत की संभावना हो जाएगी दोगुनी

# Tokyo Olympic : UP सरकार करेगी खिलाड़ियों पर धनवर्षा, जानें-कौनसा पदक जीतने पर मिलेगा कितना पैसा

# सुशांत के बिना अधूरा है ‘पवित्र रिश्ता-2’! फैंस ने की बायकॉट करने की मांग, अंकिता लोखंडे पर भी भड़के

# सिद्धू का AAP में जाना तय!, कांग्रेस विधायक के इस ट्वीट ने पंजाब की राजनीति में मचाई खलबली

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com