जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए आज सावन के आखरी सोमवार करे शिव की इस प्रकार पूजा
By: Ankur Mon, 20 Aug 2018 12:27:26
आज सावन महीने का आखिरी सोमवार है। अर्थात आज का दिन पूजा-पाठ कर भगवान शिव को प्रसन्न करने का दिन हैं। भगवान शिव की कृपा पाकर व्यक्ति के जीवन की सभी कठिनाइयाँ दूर होती हैं और व्यक्ति सभी चिंताओं से मुक्त होता हैं। इसलिए आज के दिन पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करनी चाहिए। मान्यता है कि जिस किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य, विवाह और आर्थिक समस्या हो तो उसे सावन के अंतिम सोमवार भगवान शिव की आराधना जरूर करनी चाहिए। आइये हम बताते हैं किस तरह करें आज के दिन भगवान शिव की पूजा।
सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करके शिव मंदिर जाएं या घर पर ही उनकी प्रतिमा स्थापित करें। साफ लोटे में जल भरकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें। इसके बाद शिव मंत्र का 108 बार जाप करें। भगवान पर चंदन, फूल, बिल्वपत्र और अक्षत अर्पण करें। इस दिन व्रत रखें और केवल फलाहार ग्रहण करें। शाम को पुन: भगवान के मंत्रों का जाप करते हुए उनकी पूजा और आरती करें। अगले दिन स्नान के बाद पूजा करके दान पुण्य करें और उसके बाद ही व्रत का पारायण करें।