रसोई में रखे ये मसाले संवार सकते हैं आपकी बिगड़ी तकदीर, इस तरह होंगे ग्रहदोष दूर
By: Ankur Mundra Tue, 06 July 2021 07:32:02
भारतीय भोजन को स्वाद के लिए जाना जाता हैं जिसमें रसोई में रखे कई तरह के मसाले काम में लिए जाते हैं। भारतीय मसाले दुनियाभर में मशहूर हैं जो कि जायका बढ़ाने का काम करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की रसोई में रखे ये मसाले आपकी बिगड़ी तकदीर को भी संवार सकते हैं। जी हां, मसालों का ग्रहों से भी संबंध माना जाता हैं जिसके उपाय कर ग्रहदोष को दूर किया जा सकता हैं और अपनी किस्मत को संवारा जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं रसोई में रखे मसालों के इन उपायों के बारे में।
जीरा से करें राहु-केतु ग्रह शांत
कुंडली में राहु-केतु ग्रह अशांत होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जिन लोगों की राहु-केतु की बुरी दशा चल रही है उन्हें शनिवार के दिन जीरा दान करना चाहिए। जीरा का संबंध राहु-केतु ग्रह से होने से यह उनके अशुभ प्रभाव को कम करने में मदद करता है।
लौंग और काली मिर्च से होगा शनि ग्रह मजबूत
वास्तु अनुसार, लौग और काली मिर्च शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में इससे जुड़ा उपाय करके आप कुंडली में शनि ग्रह मजबूत कर सकते हैं। इसके लिए सरसों तेल में लौंग या काली मिर्च डालकर दीपक जलाएं। इससे शनि ग्रह के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलेगी। घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
हींग से करें बुद्ध और बृहस्पति ग्रह मजबूत
हींग का संबंध बुद्ध और बृहस्पति ग्रह से माना जाता है। ऐसे में दोपहर के भोजन में हींग खाने से मन शांत रहता है। इसके साथ हू बुद्ध दोष दूर होने में मदद मिलती है। इसके अलावा कुंडली में बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है।
सौंफ से करें शुक्र व मंगल ग्रह मजबूत
सौंफ का संबंध शुक्र व मंगल ग्रह से माना जाता है। वास्तु अनुसार, सौंफ और मिश्री को एक साथ मिलाकर खाने से कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है। इसके अलावा कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत करने के लिए सौंफ में गुड़ मिलाकर खाना फायदेमंद होता है।
हल्दी से करें बृहस्पति ग्रह मजबूत
हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से माना जाता है। ऐसे में कुंडली में बृहस्पति मजबूत करने से लिए जेब में हल्दी की गांठ या रूमाल में चुटकीभर हल्दी बांधकर रखनी चाहिए।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें)
ये भी पढ़े :
# देखते ही देखते हादसे का शिकार हुआ ट्रक, पलटने के बाद अलग हुए बॉडी और पहिये; देखे वीडियो
# शख्स लगा रहा था सीलिंग लाईट तो कुत्ता ऐसे कर रहा था मदद, वीडियो ने जीता लोगों का दिल
# सीकर : पुलिस के हथ्ते चढ़ा 11 साल से फरार इनामी बदमाश, हत्या कर चला गया था विदेश
# अलवर : बोरिंग चलाने को लेकर हुआ विवाद तो देवर ने कर डाली नींद में सो रही भाभी की हत्या
# बाड़मेर : युवक ने सुसाइड के लिए अपनाया अजीबोगरीब तरीका, बिजली लाइन से टच की लोहे की तार