व्हाइट हाउस के पास फायरिंग, ट्रंप ने बताया आतंकवादी हमला, हमलावरों को सख्त सजा मिलेगी

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में बुधवार दोपहर (स्थानीय समयानुसार लगभग 2.30 बजे) उस समय हड़कंप मच गया जब व्हाइट हाउस से थोड़ी दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति के आवास के पास हुई इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मचा दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क किनारे अचानक शुरू हुई गोलीबारी में कम से कम तीन लोग घायल हुए, जिनमें दो नेशनल गार्ड कर्मी शामिल हैं। हमले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई और सभी मार्गों को बंद कर दिया गया।

ट्रंप ने हमले को बताया आतंकवाद, कार्रवाई के आदेश

फायरिंग की घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे स्पष्ट रूप से आतंकवादी हमला बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतें राष्ट्र की सुरक्षा को सीधी चुनौती हैं और अपराधियों को इसकी कड़ी सजा भुगतनी पड़ेगी।

घटना के बाद ट्रंप ने तत्काल फैसले में 500 अतिरिक्त नेशनल गार्ड जवानों की तैनाती का आदेश दिया, ताकि राजधानी में सुरक्षा के स्तर को और मजबूत किया जा सके। वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के सदस्यों पर हुए इस हमले ने पूरी प्रशासनिक व्यवस्था को सतर्क मोड पर ला दिया है।

अधिकारियों का कहना है कि गोलीबारी के पीछे के मकसद और हमलावरों की पहचान की जांच तेजी से जारी है। फिलहाल पूरा इलाका सुरक्षा एजेंसियों के कब्जे में है और जांच टीमें हर पहलू की पड़ताल कर रही हैं।