अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य से एक चौंकाने वाली विमानन दुर्घटना की खबर सामने आई है, जहां आसमान में उड़ान भर रहे दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए। इस भीषण टक्कर ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। हादसे में एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा पायलट गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल तुरंत सक्रिय हो गए।
हैमोंटन पुलिस प्रमुख केविन फ्रील के अनुसार, रविवार सुबह करीब 11:25 बजे उन्हें एक हवाई दुर्घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद रेस्क्यू टीम को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया। हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक हेलीकॉप्टर नियंत्रण खोकर तेजी से घूमता हुआ जमीन की ओर गिरता नजर आता है, जिससे दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
आसमान में हुआ आमना-सामना, टक्कर के बाद गिर पड़े हेलीकॉप्टरफेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने पुष्टि की है कि यह टक्कर हैमोंटन म्युनिसिपल एयरपोर्ट के ऊपर हुई। हादसे में शामिल दोनों हेलीकॉप्टर—एनस्ट्रॉम F-28A और एनस्ट्रॉम 280C—उड़ान के दौरान एक-दूसरे से टकरा गए। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों हेलीकॉप्टरों में केवल पायलट ही सवार थे। दुर्भाग्यवश, इनमें से एक पायलट की जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया हादसे का खौफनाक मंजरदुर्घटनास्थल के पास स्थित एक कैफे के मालिक सैल सिलिपिनो ने घटना को याद करते हुए बताया कि दोनों पायलट उनके रेस्टोरेंट में नियमित रूप से आते थे और अक्सर साथ बैठकर नाश्ता किया करते थे। उन्होंने कहा कि हादसे से कुछ देर पहले उन्होंने और वहां मौजूद अन्य ग्राहकों ने दोनों हेलीकॉप्टरों को आसमान में उड़ते देखा था। अचानक एक हेलीकॉप्टर असंतुलित होकर नीचे की ओर घूमने लगा और उसी दौरान दूसरा हेलीकॉप्टर भी नियंत्रण खो बैठा। कुछ ही पलों में दोनों हेलीकॉप्टर जमीन से टकरा गए, जिससे पूरा इलाका सहम गया।