JEE Main 2026 Session 2: इस तारीख से शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया, जानिए कैसे और कहां करें अप्लाई

जेईई मेन 2026 सेशन 1 की परीक्षा पूरी होने के बाद अब लाखों उम्मीदवारों की नजरें दूसरे सेशन पर टिकी हुई हैं। जो अभ्यर्थी अप्रैल सेशन यानी जेईई मेन 2026 सेशन 2 में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स और एनटीए से जुड़े संकेतों के मुताबिक, जेईई मेन 2026 सेशन 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2026 से शुरू हो सकती है। वहीं, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2026 (संभावित) बताई जा रही है।

इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक हैंडल के जरिए एक पोस्ट साझा कर उम्मीदवारों को जानकारी दी है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदन ऐसे कर पाएंगे उम्मीदवार

जैसे ही आवेदन लिंक एक्टिव होगा, अभ्यर्थी नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना आवेदन जमा कर सकेंगे—

सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा

होमपेज पर उपलब्ध ‘JEE Main 2026 Session 2’ के लिंक पर क्लिक करना होगा

इसके बाद नए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी

रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां भरनी होंगी

जरूरी दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म को सबमिट करना होगा

सबमिशन के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करना जरूरी होगा

भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें

कब आयोजित हुई थी जेईई मेन 2026 सेशन 1 की परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेन 2026 सेशन 1 की परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी से 29 जनवरी 2026 के बीच किया गया था। यह परीक्षा कुल छह दिनों में आयोजित हुई, जिनमें 21, 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी शामिल थे।

21, 22, 23, 24 और 28 जनवरी को पेपर-1 (बीई/बीटेक) की परीक्षा आयोजित की गई, जिसे हर दिन दो शिफ्टों में कराया गया। वहीं, 29 जनवरी 2026 को पेपर-2 (बीआर्क/बीप्लान) की परीक्षा हुई, जो एक ही शिफ्ट में संपन्न कराई गई थी।

आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार

सेशन 1 की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आंसर-की और रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। एनटीए की ओर से जल्द ही प्रोविजनल आंसर-की जारी किए जाने की संभावना है, जिसके बाद उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा। अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने के बाद ही परिणाम घोषित किए जाएंगे।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जेईई मेन से जुड़ी हर नई जानकारी और अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट और एनटीए के सोशल मीडिया हैंडल पर नजर बनाए रखें, ताकि किसी भी महत्वपूर्ण सूचना से चूक न हो।