ईरान को लेकर ट्रंप का क्या है अगला कदम? बड़ा खुलासा, सरकार को दी सख्त चेतावनी

ईरान को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा बयान दिया है। गुरुवार, 8 जनवरी को उन्होंने ईरानी सत्ता प्रतिष्ठान को खुले शब्दों में चेतावनी दी और कहा कि अगर वहां की सरकार ने विरोध प्रदर्शनों को कुचलने के लिए जरूरत से ज्यादा बल प्रयोग किया, या प्रदर्शनकारियों की जान लेने जैसी कार्रवाई की, तो अमेरिका चुप नहीं बैठेगा और कड़ा जवाब देगा।

रेडियो शो होस्ट ह्यू हेविट को दिए गए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ईरानी अधिकारियों को साफ संदेश दे दिया है। ट्रंप के मुताबिक, “मैंने उन्हें स्पष्ट कर दिया है कि अगर वे लोगों की हत्या करने लगते हैं, जैसा कि वे अक्सर अपने दंगों के दौरान करते हैं—और उनके यहां ऐसे हालात बार-बार बनते हैं—तो अमेरिका सख्त कार्रवाई करेगा और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

‘भयानक नतीजे भुगतने होंगे’—ट्रंप की दो टूक

ट्रंप की यह चेतावनी ऐसे समय आई है, जब ईरान में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। देश में गहराते आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के चलते कई शहरों में सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज हो गए हैं। मानवाधिकार संगठनों का दावा है कि इन प्रदर्शनों के दौरान हुई झड़पों में अब तक कम से कम 45 लोगों की मौत हो चुकी है। इन घटनाओं ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता और बढ़ा दी है, खासकर इस बात को लेकर कि तेहरान सरकार असंतोष से निपटने के लिए किस तरह के तरीके अपना रही है।

इंटरव्यू के दौरान जब ह्यू हेविट ने प्रदर्शनों में हुई मौतों का जिक्र किया, तो ट्रंप ने कहा कि कुछ मौतें भगदड़ के कारण भी हुई होंगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह हर मौत के लिए किसी को सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते, लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि अगर ईरानी हुकूमत ने हिंसा का रास्ता चुना, तो इसके बेहद गंभीर और भयावह परिणाम होंगे।

ईरान को बताया ‘महान देश’

जब ट्रंप से यह सवाल पूछा गया कि ईरान में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे लोगों के लिए उनका क्या संदेश है, तो उन्होंने भावुक अंदाज में जवाब दिया। ट्रंप ने कहा कि ईरानी जनता को आजादी के अपने विश्वास पर अडिग रहना चाहिए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों की हिम्मत की सराहना करते हुए कहा, “आप बहादुर लोग हैं। आपके देश के साथ जो कुछ हुआ है, वह बेहद शर्मनाक है। ईरान कभी एक महान देश हुआ करता था।”

रेजा पहलवी से मुलाकात पर ट्रंप का रुख

इंटरव्यू में ईरान के पूर्व शाह के बेटे रेजा पहलवी से संभावित मुलाकात को लेकर भी ट्रंप से सवाल किया गया। इस पर उन्होंने साफ किया कि फिलहाल उनसे मिलने की कोई योजना नहीं है। ट्रंप ने कहा, “मैं उनसे मिल चुका हूं, वे एक अच्छे इंसान लगते हैं, लेकिन इस वक्त उनसे मुलाकात करना सही नहीं होगा।” उन्होंने आगे जोड़ा कि अभी सभी को मौका मिलना चाहिए और यह देखना चाहिए कि आगे कौन नेतृत्व की भूमिका में उभरता है।