लग्जरी घड़ियों का अनोखा जुनून, मगरमच्छ के चमड़े से बनी घड़ी है फेवरेट, चर्चा में रहता है पुतिन का वॉच कलेक्शन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी घड़ियों के शौक को लेकर दुनिया भर में सुर्खियां बटोरते रहे हैं। महंगी और लिमिटेड एडिशन वॉचेज़ के प्रति उनका लगाव इतना गहरा माना जाता है कि अक्सर यह कहा जाता है कि उनके पास मौजूद घड़ियों की कीमत उनकी घोषित संपत्ति से भी अधिक बैठती है। पब्लिक इवेंट्स में उनकी कलाई पर दिखने वाली लक्ज़री घड़ियां इस बात का प्रमाण देती हैं कि उन्हें हाई-एंड टाइमपीस का खास शौक है।

पुतिन की पसंदीदा 48 लाख रुपये की घड़ी


मॉस्को टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, करीब एक दशक पहले पुतिन को एक बेहद प्रीमियम पैटेक फिलिप पर्पेचुअल कैलेंडर वॉच पहने देखा गया था। इस घड़ी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 60 हजार डॉलर बताई गई है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 48 लाख रुपये बैठती है। लक्ज़री वॉच प्रेमियों के बीच यह मॉडल काफी प्रतिष्ठित माना जाता है।

मगरमच्छ की चमड़ी से बनी सुपर-लक्ज़री घड़ी

विशेषज्ञ बताते हैं कि पुतिन के पास मौजूद सबसे महंगी घड़ियों में से एक वह वॉच है, जो मगरमच्छ की चमड़ी, प्लैटिनम और नीलम की क्रिस्टल शीट से तैयार की गई है। इसकी कीमत लगभग 5 लाख डॉलर, यानी करीब साढ़े चार करोड़ रुपये के बराबर है। यह घड़ी न केवल डिजाइन और प्रीमियम मटीरियल के मामले में अनोखी है, बल्कि इसकी रेरिटी भी इसकी कीमत को और अधिक बढ़ा देती है। इसके अलावा, पुतिन को ब्लैंकपेन लेमन एक्वा लंग ग्रांडे डेट मॉडल भी पहनते हुए कई मौकों पर देखा गया है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जाती है।

कर्मचारी को भेंट कर दी थी महंगी घड़ी

पुतिन का घड़ी प्रेम केवल पहनने तक ही सीमित नहीं रहा। गार्जियन की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उन्होंने एक बार एक फैक्टरी कर्मचारी को 5,500 पाउंड की ब्लैंकपेन घड़ी उपहार में दे दी थी। इस महंगे तोहफे से कर्मचारी और उसके परिवार वाले चकित रह गए थे। कर्मचारी के बेटे ने बताया था कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि राष्ट्रपति इतनी मूल्यवान भेंट देंगे।

वायरल वीडियो ने बढ़ाई थी चर्चा

कई साल पहले रूस की विपक्षी पार्टी ‘सॉलिडेरिटी’ ने एक वीडियो सार्वजनिक किया था, जिसमें दावा किया गया कि पुतिन कई महंगी घड़ियां पहनते हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ और इसमें बताया गया कि उनके घड़ियों का कुल कलेक्शन करीब 22 मिलियन रूबल के बराबर है। इस खुलासे के बाद पुतिन के लग्जरी वॉच प्रेम पर दुनिया भर में चर्चा तेज हो गई थी।