मेक्सिको के गुआनाजुआटो में जश्न के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हड़कंप, 12 की मौत, कई घायल

मेक्सिको के गुआनाजुआटो राज्य में उस वक्त जश्न की खुशियां मातम में बदल गईं जब एक समारोह के दौरान अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। यह भयानक घटना तब हुई जब लोग सेंट जॉन द बैपटिस्ट के उत्सव के दौरान सड़कों पर नाच-गाने और मस्ती में डूबे हुए थे। अचानक गोलियों की आवाज़ गूंजने लगी और पूरा माहौल अफरा-तफरी में बदल गया। पुलिस के मुताबिक, इस हमले में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घटना का वीडियो आया सामने

इस भयावह गोलीबारी की एक वीडियो फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे जश्न के बीच अचानक गोलियां चलने लगीं। लोग डर के मारे चिल्लाने लगे और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। इरापुआटो के अधिकारी रोडोल्फो गोमेज़ सर्वेंट्स ने जानकारी दी है कि घायलों की संख्या 20 के करीब है और मरने वालों की तादाद बढ़कर 12 हो गई है।

राष्ट्रपति का बयान और जांच की जानकारी

मेक्सिको की नई राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने इस वीभत्स घटना पर गहरा दुख जताया है और कहा है कि इस गोलीबारी की जांच तेजी से जारी है। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।

यह कोई पहली घटना नहीं

गौरतलब है कि गुआनाजुआटो में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। सिर्फ पिछले महीने ही, सैन बार्टोलो डे बेरियोस नामक स्थान पर आयोजित एक कैथोलिक चर्च पार्टी को निशाना बनाकर की गई फायरिंग में 7 लोगों की जान चली गई थी। यह साफ करता है कि इस क्षेत्र में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।

गुआनाजुआटो: हिंसा से जूझता राज्य

मेक्सिको सिटी के उत्तर-पश्चिम में स्थित गुआनाजुआटो राज्य को देश के सबसे हिंसाग्रस्त इलाकों में से एक माना जाता है। यहां अपराध syndicates और ड्रग कार्टेल आपसी वर्चस्व के लिए निरंतर संघर्षरत रहते हैं। ताजा आंकड़ों की बात करें तो इस साल के पहले पांच महीनों में यहां 1,435 हत्याएं दर्ज की गईं, जो पूरे देश के अन्य राज्यों की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा हैं।