अमेरिका के लॉस एंजिल्स में दिल दहला देने वाला हादसा, तेज रफ्तार कार भीड़ में घुसी; 28 लोग घायल, कई की हालत गंभीर

संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स शहर में शनिवार (19 जुलाई, 2025) को एक दिल को झकझोर देने वाला बड़ा हादसा हुआ। इस भीषण घटना ने न सिर्फ वहां मौजूद लोगों को, बल्कि दुनिया भर के लोगों को हैरान कर दिया। लॉस एंजिल्स के ईस्ट हॉलीवुड इलाके में तेज रफ्तार का कहर तब देखने को मिला जब एक अनियंत्रित कार अचानक भीड़ में घुस गई। कुछ ही सेकंड में वह कार कहर बन गई और कम से कम 28 लोगों को रौंदते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया।

इस भयावह हादसे पर लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट (LAFD) ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, LAFD ने कहा, “इस दर्दनाक घटना में 28 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत बेहद नाजुक है। इसके अलावा 8 से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि 19 लोगों की स्थिति अभी स्थिर बताई जा रही है।”

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा वेस्ट सैंटा मोनिका बुलेवार्ड पर शनिवार देर रात करीब 2 बजे हुआ, जब अधिकतर लोग देर रात के कार्यक्रमों से लौट रहे थे या आराम कर रहे थे। उस वक्त किसी को अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही पलों में ज़िंदगी पलट जाएगी। घटना के तुरंत बाद, LAFD की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।

घटनास्थल पर मची अफरातफरी, कार चालक का अब तक पता नहीं


इस दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों में डर और बेचैनी साफ देखी जा रही थी। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, अभी तक कार चालक की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है और न ही यह स्पष्ट हुआ है कि हादसा जानबूझकर किया गया या कोई तकनीकी वजह रही।

सीएनएन की रिपोर्ट बताती है कि पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर किस वजह से चालक ने तेज रफ्तार कार को सीधे भीड़ के बीच मोड़ दिया। हादसे के कई वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें देखा जा सकता है कि सड़क और फुटपाथ पर घायल लोग बिखरे पड़े हैं, जिन्हें स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया जा रहा है। कई लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिससे घटना की भयावहता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।