अमेरिका में नए साल से ठीक पहले एक भारतीय युवती की रहस्यमय गुमशुदगी का मामला अब सनसनीखेज हत्या में बदल गया है। मैरीलैंड के एलिकॉट सिटी में रहने वाली 27 वर्षीय निकिता गोदिशाला अपने पूर्व प्रेमी के अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि निकिता के शरीर पर चाकू से कई वार किए गए थे। आशंका जताई जा रही है कि इस जघन्य वारदात को उनके एक्स-बॉयफ्रेंड ने ही अंजाम दिया है। निकिता पेशे से डेटा और स्ट्रैटेजी एनालिस्ट थीं।
सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि निकिता को आखिरी बार नए साल से ठीक पहले देखा गया था। इसके बाद वह अपने पूर्व प्रेमी अर्जुन शर्मा के मैरीलैंड स्थित अपार्टमेंट में मृत अवस्था में मिलीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मौके की जांच से पता चला है कि उन पर धारदार हथियार से कई बार हमला किया गया था। पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे अर्जुन शर्मा का ही हाथ है, जो घटना के बाद भारत फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने वारंट भी जारी कर दिया है।
क्या हत्या के बाद खुद पुलिस पहुंचा आरोपी?इस मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब रिपोर्ट में बताया गया कि अर्जुन शर्मा खुद 2 जनवरी को पुलिस के पास पहुंचा और निकिता के लापता होने की जानकारी दी। उसने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस को बताया कि उसने निकिता को आखिरी बार 31 दिसंबर को अपने अपार्टमेंट में देखा था। शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने 3 जनवरी को अर्जुन शर्मा के अपार्टमेंट की तलाशी ली, तो वहां निकिता का शव बरामद हुआ। उसके शरीर पर कई गहरे जख्म पाए गए।
वारदात के बाद भारत फरार होने का आरोपपुलिस का दावा है कि हत्या को अंजाम देने के बाद अर्जुन शर्मा अमेरिका छोड़कर भारत चला गया। अधिकारियों के मुताबिक, जिस दिन वह निकिता के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने गया था, उसी दिन उसने देश से बाहर जाने की योजना भी बना ली थी। जांच एजेंसियों का कहना है कि निकिता की हत्या 31 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे की गई थी। हालांकि, इस खौफनाक वारदात के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
इस पूरे मामले पर भारतीय दूतावास की ओर से बयान जारी किया गया है। दूतावास ने कहा है कि वह निकिता के परिवार के लगातार संपर्क में है और उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। यह घटना अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के बीच भी गहरी चिंता और आक्रोश का विषय बन गई है।