चाय वाले ने बनाया रिकॉर्ड, सालाना कमाई लगभग 1.44 करोड़ रुपए

चाय बेचने वाले की कमाई के बारे में आप क्या सोचते हैं, वह कितना कम लेता होगा। बहुत से लोगों को लगता है कि चाय बेचने वाला शख्स किसी बड़े बिज़नस मैन की क्या बराबरी करेगा। लेकिन हम जिस चाय वाले की बात कर रहे है उसकी कमाई आपको हैरत में डाल सकती है। पुणे के नवनाथ येवले महाराष्ट्र के सबसे अमीर चायवाले हैं, जो एक महीने में 12 लाख रुपए कमाते हैं। यह पढ़ कर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है। पुणे के नवनाथ येवले का येवले टी स्टॉल बहुत फेमस टी स्टाल है। यहां एक दिन में हजारों कप चाय बिक जाती है। येवले टी हाउस के संस्थापक नवनाथ की पहचान इतनी बढ़ गई है कि अब वो इस चाय ब्रैंड को दुनियाभर में पॉपुलर करना चाहते हैं। येवले ने बताया कि शहर में उनके तीन आउटलेट हैं और एक दिन में वो करीब 3000-4000 से ज्यादा चाय के कप बेचते हैं। उन्होंने बताया कि हर टी हाउस पर लगभग 12 लोग काम करते हैं। येवले का कहना है कि हर महीने उनकी आमदनी 10-12 लाख हो जाती है।

उन्होंने बताया कि 2011 में उन्हें चाय को एक ब्रैंड की तरह स्थापित करने का आइडिया आया। लेकिन पुणे में कोई भी अच्छा चायवाला नहीं था इसलिए उन्होंने चार साल तक चाय की स्टडी की और उसके बाद अच्छी गुणवत्ता से चाय ब्रैंड बनाया।