सरकार ने खोली करोड़ों रूपए की स्कूल सिर्फ एक बच्चे के लिए, वजह बेहद दिलचस्प

शिक्षा पाना हर बच्चे का अधिकार होता हैं और इसे पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी होती हैं। सरकार यह सुनिश्चित करती हैं कि सभी बच्चों को शिक्षा से जुड़ी सुविधाएं मुहैया हो पा रही है या नहीं। इसका ताजा उदाहरण अमेरिका के व्योमिंग स्थित लारामी शहर में देखने को मिल रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां सरकार करोड़ों रूपए की स्कूल सिर्फ एक बच्चे के लिए सरकार खोलने जा रही है। इसके पीछे की वजह भी बेहद दिलचस्प हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

यह पहला मामला नहीं है, जब लारामी शहर में सिर्फ एक बच्चे के लिए स्कूल खोला जा रहा है। 15 साल पहले यानी साल 2004 में भी सिर्फ एक बच्चे के लिए यहां स्कूल शुरू किया गया था। उस समय इस स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के मुताबिक, यह स्कूल शिक्षक और बच्चे दोनों के लिए ही बिल्कुल अनोखा है, क्योंकि यहां कोई भी उन्हें परेशान करने नहीं आता है।

दरअसल, लारामी में सिर्फ एक बच्चे को पढ़ाने के लिए स्कूल खोलने के पीछे वजह है कि इस इलाके का ज्यादातर हिस्सा पहाड़ी है। इसके अलावा व्योमिंग के कानून के मुताबिक, रिहाइशी इलाकों से दूर रहने वाले बच्चों को ज्यादा दूरी पर स्थित स्कूलों में भर्ती नहीं किया जा सकता।

पहाड़ी इलाका होने की वजह से लारामी में सड़कों की हालत बेहद ही खराब है और इस वजह से यहां बच्चों को लाना या यहां से दूसरे स्कूल ले जाना बेहद मुश्किल है। सरकार यहां पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी पढ़ाने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन शिक्षक की गैरमौजूदगी में यहां बच्चे को पढ़ाना काफी मुश्किल हो जाता है।

हालांकि इस इलाके में स्कूल काफी पहले से है, जिसका नाम कोजी हॉलो एलिमेंट्री स्कूल है। कई साल पहले इस स्कूल को 240 बच्चों को एक साथ पढ़ाने की सुविधा के साथ बनाया गया था, लेकिन साल 2004 के बाद से यह स्कूल बिल्कुल सूनसान पड़ा है।