दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं जिनमें से एक होते हैं बीयर के दीवाने। बीयर के दीवानों की चाहत के क्या कहनें क्योंकि जब वें बीयर पीने बैठते हैं तो अधिकांश यही सोचते हैं कि उनके चारों तरफ बीयर ही बीयर हो। इतनी बीयर हो कि वो उसमें नहाये। अब भाई ये तो सोच है और सोच के कोई पैर तो होते नहीं हैं। लेकिन अगर आपभी ऐसा सोचते हैं तो आपके लिए खुशखबरी हैं क्योंकि अब ऑस्ट्रिया में एक ऐसा दुनिया का पहला बीयर स्वीमिंग पूल खुल गया है जिसमें पानी की जगह डाली जाती है बीयर। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
अगर आप भी शराब के शौक़ीन है तो यहां जरूर जा सकते हैं। शराब बनाने वाली कंपनी स्टारर्कनबर्गर ने एक पुराने महल में ऐसे सात स्वीमिंग पूल तैयार किये हैं जो बीयर से भरे पड़े हैं। इन पूल की लम्बाई है करीब 13 फुट रखी गई है साथ ही इसकी गहराई इतनी है कि आप इसमें बैठ कर आराम इसका मज़ा ले सकते हैं।
मौसम को देखते हुए इसमें बियर बदला जाता है और इसमें गर्म बीयर डाला जाता है जिसमें पानी की भी थोड़ी मात्रा रखी गई है। पूल की बियर बहुत लम्बे समय में बदला जाता है इसलिए आने वाले लोगों को ये भी हिदायत दी जाती है कि उस पूल की बियर ना पिया जाए।