तम्बाकू एक प्रकार के निकोटियाना प्रजाति के पेड़ के पत्तों को सुखा कर नशा करने की वस्तु बनाई जाती है। दरअसल तम्बाकू एक मीठा जहर और धीमा जहर है जो हौले-हौले यह आदमी की जान लेता है। तम्बाकू का सेवन कई प्रकार से किया जाता है उनमे से एक है धुम्रपान।
धुम्रपान यानि की स्मोकिंग करने से सेहत को कई प्रकार के नुकसान होते हैं। बीड़ी-सिगरेट के पीने से शरीर में व्यापक प्रभाव पड़ता है। इसके कारण हृदय के धमनियों में रक्त प्रवाह कम हो सकता है। हृदय रोग जैसे मायोकोर्डियल इनर्फाकशन तथा अनजाइना हो सकता है। रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) बढ़ सकता है। साँस की बीमारी जैसे ब्रोंकाइटीस, दमा, तथा फेफड़ो का कैंसर हो सकता है। इसके अतिरिक्त इसका प्रभाव शरीर के स्नायुतंत्र में पड़ता है।
धुम्रपान करने से सबसे ज्यादा नुकसान आपके फेफड़ो को होता हैं, इससे आपको कैंसर भी हो सकता हैं। लेकिन बीड़ी-सिगरेट पीने से न सिर्फ फेफड़ो को ही हानि होती हैं, बल्कि इससे पुरे शरीर पर बुरा असर पड़ता हैं। धूम्रपान हानिकारक है, यह बताने और याद दिलाने के लिए अनेक सन्देश रोज हमारे सामने आते रहते हैं। धुम्रपान के पैक पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा होता है। धुम्रपान जान लेवा है इससे कर्क रोग होता है। तंबाकू और धूम्रपान से लाखों जिंदगियां तहस-नहस हो रही हैं। तंबाकू सेवन के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्परिणाम और उनसे होने वाली जानलेवा बीमारियों पर लोगों के करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं, तो आईए जानते है, धुम्रपान के रोचक तथ्य।
1.धूम्रपान जनित रोगों से निपटने में भारत सरकार का लगभग 27 हजार करोड़ रूपए प्रतिवर्ष खर्च हो रहा है।
2.चीन और ब्राजील के बाद भारत तीसरा सबसे बड़ा तम्बाकू उत्पादक देश है।
3.पूरी दुनिया में 20 फीसदी तम्बाकू का इस्तेमाल धुम्रपान में होता है।
4.विश्व में हर 8 सेकिण्ड में धूम्रपान की वजह से एक व्यक्ति की मौत होती है।
5.अमेरिका के शहर मोंटाना में 2002 में धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद हार्ट अटैक की घटनाओं में 40 प्रतिशत की कमी आई है। गई।
6.भारत में प्रतिवर्ष 5 लाख व्यक्ति धूम्रपान जन्य रोगों से ग्रसित हो जाते हैं।
7.भारत में हुक्के की शुरूआत मुगलकाल बादशाह अकबर के दौरान हुई थी।
8.पन्द्रहवीं सदी में मुगलकाल बादशाह अकबर के वैध अब्दुल ने हुक्के का आविष्कार किया था।
9.भारत में वर्नेल नामक पुर्तगाली ही तंबाकू को लेकर आए थे।
10.बादशाह अकबर को धुम्रपान का प्रयोग पुर्तगाली वर्नेल ने ही सिखाया था।
11.भारत में सन् 1609 के आसपास धूम्रपान की शुरूआत हुई।
12.अमेरिका में लोगों ने तंबाकू को पत्ते में लपेटकर बीड़ी के रूप में पीना शुरू किया था।
13.इंग्लैण्ड वासी तंबाकू को कागज में लपेटकर धुम्रपान के रूप में इस्तेमाल करना शुरू किया।
14.भारत में जहांगीर बादशाह ने तंबाकू का प्रयोग करने वालों का काला मुंह करके और गधे पर बैठाकर पूरे नगर में घुमाया जाए, यह सजा निर्धारित कि थी।
15.तुर्की में जो लोग धुम्रपान करते थे, उनके होंठ काट दिए जाते थे। जो तंबाकू सूंघते थे, उनकी नाक काट दी जाती थी।
16.ईरान में भी तंबाकू का प्रयोग करने वालों के लिए कड़े शारीरिक दण्ड की व्यवस्था थी।
17.भारत में 50 प्रतिशत पुरूष और 20 प्रतिशत महिला कैंसर का शिकार हैं।
18.90 प्रतिशत मुंह का कैंसर, 90 प्रतिशत फेफड़े का कैंसर और 77 प्रतिशत नली का कैंसर धूम्रपान सेवन करने से है।
19.चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, 5 से 10 सिगरेट रोज पीने वाले व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने की आशंका दोगुना ज्यादा बढ़ जाती है।
20.एक सिगरेट को पीने से जीवन के 5 मिनट कम हो जाते है।
21.विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, धूम्रपान एवं तंबाकू के कारण दुनिया में प्रतिवर्ष लगभग 40 लाख से अधिक लोग मौत का शिकार हो जाते हैं।
22.एक दिन में सिगरेट का एक पैकेट पीने से उससे निकलने वाला Radiation छाती के 200 एक्सरे के Radiation के बराबर होता है।
23.पांच सिगरेटों से अगर निकोटीन को दिया जाए और उसे अलग से खाया जाए तो खाने वाले की मौत पांच मिनट में हो सकती है।
24.धुम्रपान करने की वज़ह से दिल का दौरा, लकवा मारने, दमा होने, Imphazima और कैंसर होने खासकर फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है।
25.धुम्रपान करने वाले इंसान के जीवन साथी को फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा 30 फीसदी तक बढ़ जाता है। जबकि यही खतरा धुम्रपान करने वाले को 40 फीसदी तक होता है।
26.जिन बच्चों के माँ-बाप धुम्रपान करते है उन बच्चों के जन्म लेने के 1-2 वर्ष के भीतर ही निमोनिया या दमे की बीमारी का खतरा 30 फीसदी तक बढ़ जाता हैं।
27.धुम्रपान के धुएँ में निकोटिन, कार्बन मोनोक्साइड और अन्य विषैले रसायन, माँ के खून के ज़रिए बच्चे तक पहुँचते रहते हैं। जिसका नतीजा यह होता है कि गर्भ गिर सकता है या फिर नवजात बच्चा समय से पूर्व ही पैदा हो सकता है।
28.ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ी बहस के बाद 2012 से सभी Brands के धुम्रपान पैकेटों पर भूरे रंग का कवर चढ़ा कर उस पर टार से भरे फेफड़ों की तस्वीर, सड़ते हुए पीले दांत और गुलाबी रंग के ट्यूमर की तस्वीर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
29.मूत्र में पाया जाने वाला कैमिकल कंपाउंड यूरिया नाइट्रेट का इस्तेमाल धुम्रपान का विशिष्ट स्वाद बढाने के लिए किया जाता है।
30.धुम्रपान में CADMIUM नामक रसायन पाया जाता है यहीCADMIUM बैटरी में भी पाया जाता है। बैटरी को तोड़ने पर जो काला टार निकलता है उसमे CADMIUM कहते है।
31.विश्व में 80 फीसदी धूम्रपान करने वाले लोग निम्न एवं मध्यम आय वाले विकासशील देशों में रहते हैं।
32.2030 तक विश्व में धूम्रपान से मरने वालों की तादाद हर साल Eight Million हो जाएगी। इसमें Six Million वो लोग हैं जो Passive Smoking करते हैं।
33.विश्व भर में धूम्रपान करने से हुई बीमारियों के इलाज पर हर साल 560 बिलियन डॉलर का मेडकिल खर्च आता है।
34.विश्व भर में बनने वाली धुम्रपान की 35 फीसदी खपत अकेले चीन में होती है। विश्व में धूम्रपान करने पुरुषों में 53 फीसदी पुरुष चीन में हैं।
35.अगर आप रोज 20 सिगरेट (एक सिगरेट की कीमत 12 रुपए) पीते हैं, तो आप एक दिन में 240 रुपए कि सिगरेट पीते है और एक साल में 87, 600 रुपए की सिगरेट पी जाते है, और 18 साल 50 साल के बीच आप सिगरेट पर कुल 28,03200 रुपए धुंए में उडा चुके होंगे।