इस फूल की खुशबु लेना हो सकता हैं जानलेवा, संपर्क में आते ही दिखता हैं असर

फूलों की खुशबु लेना सभी पसंद करते है। सजावट हो या पूजन फूलों का इस्तेमाल किया ही जाता हैं जो अपनी सुगंध से सभी को मंत्रमुग्ध कर देते है। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे फूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी खुशबु लेना जानलेवा साबित हो सकता हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं दुनिया का सबसे खतरनाक फूल एकोनिटम पौधे की जिसके संपर्क में आते ही यह अपना असर दिखाना शुरू कर देता हैं।

ये हार्ट की गति को धीमा कर देता है जिससे मौत हो जाती है। इसका सबसे जहरीला हिस्सा होता है जड़, लेकिन पत्तों में भी जहर होता है। दोनों में न्यूरोटॉक्सिन होते हैं, यानी वो जहर जो दिमाग पर असर करता है। जब ये फूल, पत्ते या इसकी जड़ त्वचा से संपर्क में आते हैं तो वहां झुनझुनी पैदा होती है, वह हिस्सा अकड़ने लगता है। अगर गलती से इसे खा लिया जाए तो आपकी मौत तो समझो तय है! आम मान्यता ये है कि पौधों में ये टॉक्सिन या जहर खुद की सुरक्षा के लिए विकसित हुआ है। इसके चलते यह पौधा कीटों और जानवरों से अपना बचाव कर पाता है।