इस खतरनाक जेल में एक-दूसरे की ही जान ले लेते हैं कैदी

समाज में शांति की चाहत के लिए कानून व्यवस्था बनाई गई हैं और उसके लिए अपराधियों को जेल में रखा जाता हैं। कई बार आपने जेल के बारे में ऐसा बातें सुनी होगी कि वजह कैदों के साथ बहुत बुरा व्यवहार होता हैं। लेकिन आज हम आपके एक ऐसी जेल के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कैदी ही एक-दूसरे की जान ले लेते हैं और इसे दुनिया के सबसे खतरनाक जेलों में शुमार किया गया है। इस जेल में कैदियों का जीवन हर समय खतरे में रहता है।

दरअसल, इस जेल का नाम गीतारामा सेंट्रल जेल है जो अफ्रीकी देश रवांडा में स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि इस जेल में सुरक्षाकर्मी कैदियों को बिल्कुल नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। लेकिन कैदी आपस में ही एक-दूसरे को जान से मार देते हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि इस जेल के कैदी लाशों को खा भी जाते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गीतारामा सेंट्रल जेल की क्षमता 600 कैदियों की हैं। लेकिन यहां पर 7,000 से भी अधिक कैदियों को रखा जाता है। जेल में जगह कम होने के वजह से कैदियों को खड़े-खड़े ही दिन गुजारना पड़ता है।

गीतारामा सेंट्रल जेल में कैदी दिन-रात खड़े होने के वजह से जल्द ही किसी न किसी बीमारी के चपेट में आ जाते हैं, जिससे उनकी मौत हो जाती है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो इस जेल में हर दिन 8 लोगों की मौत हो जाती है।

हालांकि, कई मानवाधिकार संगठन जेल की प्राशसनिक व्यवस्था को लेकर विरोध करते रहे हैं। लेकिन इन विरोध के बावजूद भी गीताराम सेंट्रल जेल के कैदियों के जीवन स्तर में कोई खास सुधार नहीं आया है।