सबसे लंबे नाखून रखने का गिनीज बुक बनाने वाली महिला के कटे नाखून, देखें विडियो

नाखून शरीर का ऐसा हिस्सा होते हैं जिन्हें काटने पर ये फिर से उग आते हैं। लेकिन कई महिलाएं लंबे नाखून रखना पसंद करती हैं जो कि फैशन से जुड़े होते हैं। लेकिन अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली अयाना विलियम को लंबे नाखून रखने का ऐसा शौक था कि उनका नाम नाम दुनिया के सबसे लंबे नाखून रखने के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया। लेकिन अयाना 2017 में अपने नाखूनों को लेकर चर्चा में आई जब इनकी लंबाई लगभग 19 फीट थी। लेकिन अब अयाना उन नाखूनों को कटवाने को लेकर चर्चा में आई हैं।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इनके द्वारा नाखूनों के कटवाने की ऑफिशियल वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनके बड़े बड़े नाखूनों को एक इलेक्ट्रिक रोटरी टूल मशीन की मदद से काटा जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि अयाना ने लगभग 30 साल बाद अपने नाखूनों को काटा है। उनके नाखूनों को काटने से पहले इनकी लंबाई को दोबारा मापा गया। इस दौरान अयाना के नाखूनों की लंबाई लगभग 24 फीट थी। इस लंबाई ने उनके पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट की माने तो अयाना को इन लंबे नाखूनों के कारण अपनी दैनिक जीवन में कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसके चलते वे साधारण कार्य जैसे नहाना, खाना, धोना आदि को करने में भी उन्हेंं कई सारी मुश्किलोंं का सामना करना पड़ता था। इसके अलावा अयाना ने बताया अक्सर मेरे बच्चे मुझसे आकर पूछते थे कि क्या ये आपके नाखून हैं? इस पर जवाब देते हुए मैं कहती थी हां ये मेरे ही नाखून हैं। इसके बाद मैं उनसे पूछती थी कि अच्छा बताओ तुम्हारी उम्र क्या है? जवाब में वे कहते मैं 7 साल का हूं, मैं 10 साल का हूं। इसके बाद मैं उनसे पूछती अच्छा बताओ मेरे नाखून कितने साल के होंगे? इस पर वे इसकी उम्र 28 से 29 साल बताते थे।

उनके इन काटे गए नाखूनों को रिपले के बिलीव इट ऑर नॉट म्यूजियम में रखा जाएगा। यह म्यूजियम ओरलेंडो, फ्लोरिडा में स्थित है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने उनकी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर भी साझा किया है।