आखिर क्यों यहां की महिलाओं को ब्लाउज पहनने की इजाजत नहीं

भारतीय महिलाओं की पोशाक में साड़ी का विशेष स्थान हैं और इसे आकर्षक बनाने के लिए महिलाएं ब्लाउज को भी फैशन के मुताबिक़ पहनने लगी हैं जो की साड़ी का ही एक हिस्सा हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में ही एक ऐसी जगह हैं जहां महिलाएं साड़ी के साथ ब्लाउज नहीं पहनती हैं जिसका कारण बेहद ही हैरान करने वाला हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

छत्तीसगढ़ की आदिवासी महिलाएं बिना ब्लाउज़ के पहनती हैं साड़ी। यहां की परंपरा के मुताबिक महिलाओं को ब्लाउज पहनने की अनुमति नहीं है। इस परंपरा के अंतर्गत महिलाएं ना तो खुद ब्लाउज पहनती है और ना ही गांव की किसी और महिलाओं को इसे पहनने देती हैं। इन इलाकों में रहने वाले लोग शुरू से अपनी परंपरा को निभाते चले आ रहे हैं।

आदिवासी महिलाओं का मानना है कि बिना ब्लाउज़ के साड़ी पहनने पर काम करने में सुविधा होती है। ऐसे खेत में काम करना और बोझ उठाना काफी आसान हो जाता है। जबकि जंगली इलाकों में महिलाएं गर्मी की वजह से ब्लाउज पहनना पसंद नहीं करती। वहीं दूसरी तरफ शहरों में अब बिना ब्लाउज साड़ी पहनने का फैशन चल पड़ा है।