बॉस ने नहीं खिलाया पिज्जा तो देने पड़े 20 लाख रूपये, जानें इसका हैरान करने वाला मामला

पिज्जा आज के समय में कई लोगों का पसंदीदा आहार बन चुका हैं। पिज्जा लोगों को इतना पसंद आता हैं कि उसे खाना खाने के बाद भी खा सकते हैं। लेकिन कई बार यह पिज्जा लोगों के लिए परेशानी भी बन जाता हैं जिसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं यूनाइटेड किंगडम से जहां ऑफिस के बॉस को ऑफिस की महिला रिसेप्शनिस्ट को पिज्जा नहीं खिलाना 20 लाख रूपये भारी पड़ गया।

दरअसल महिला जिस ऑफिस में कर्मचारी थी, उसी ऑफिस के बॉस ने उसे ऑफिस की पिज्जा पार्टी में शामिल न होने के लिए 20 लाख रुपए दिए। माल्गोरजाटा लेविका यूनाइटेड किंगडम में कार डीलरशिप हार्टवेल की कर्मचारी थी। डीलरशिप के मालिक हर महीने दोपहर के भोजन के हिस्से के रूप में कर्मचारियों को कुछ भी ऑर्डर करने के लिए कहते थे। वे उस समय पिज्जा, मछली और चिप्स जैसे व्यंजन ऑर्डर करते थे।

लेविका की माने तो उन्हें एक दिन जानबूझकर दोपहर के भोजन से हटा दिया गया था। इसके बाद महिला कर्मचारी ने अपने वेतन, काम के घंटों और अपने बॉस मार्क बेन्सन द्वारा कथित यौन दुराचार के बारे में न्यायाधिकरण में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि इस मसले पर कंपनी की ओर ये भी ये दावा किया कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि लेविका एक अंशकालिक कर्मचारी हैं और दोपहर 1 बजे ऑफिस से चली जाती हैं। इस मामले में न्यायाधीश ने फैसला सुनाया कि वो अभी भी अनौपचारिक सभा का हिस्सा बन सकती है। वहीं लेविका के बॉस को दुराचार और बलात्कार का दोषी पाया गया। जिसके बाद उसे 20 लाख रुपए मुआवजे के रूप में देने पड़े।