रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली इस महिला ने अपनी आवाज़ से हर किसी को बना दिया दीवाना

सोशल मीडिया के जरिए कौन, कहां कैसे फेमस हो जाए यह समझ पाना बड़ा मुश्किल है। ट्विटर और फेसबुक के ज़रिए छोटे गांव और शहर के लोग भी रातों-रात अपनी प्रतिभा से स्टार बन रहे है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली एक महिला 1972 की फिल्म शोर का गाना- 'एक प्यार का नगमा गा रही है।'' इस गीत को सबसे पहले लता मगेंशकर ने गाया था। अब इस वीडियो में जिस महिला ने इसे गाया है उसकी आवाज़ ने हर किसी को दीवाना बना दिया है।

फेसबुक पर उनके इस गाने को पोस्ट किया है 'बारपेटा टाउन' नाम के एक पेज ने। 28 जुलाई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 45 हज़ार लोगों ने शेयर किया है।