महिला के 2 गर्भाशय और दोनों में पल रहे थे बच्चे, डॉक्टर्स भी हुए सोचने पर मजबूर!

इस प्रकृति में कई ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं जो कि सोच से परे हैं। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला अमेरिका में जहां एक महिला के साथ कुदरत का चमत्कार देखने को मिला जिसके 2 गर्भाशय थे और इससे भी ज्यादा हैरानी की बात है कि दोनों गर्भाशय में बच्चे पल रहे थे। इस मामले ने डॉक्टर्स को भी हैरानी में डाल दिया। यह महिला डेलीमेल की खबर के मुताबिक नेब्रास्का की रहने वाली मेगन फिप्स है जिसका जन्म मेडिकल साइंस में यूट्रिन डिडेल्फिस कही जाने वाली कंडीशन के साथ हुआ। इसमें महिला के शरीर में दो गर्भाशय होते हैं।

मेगन फिप्स एक साथ ही दोनों गर्भाशयों में प्रेगनेंट हुईं। दोनों गर्भाशय में उनकी बच्चिां पल रही थीं। हालांकि दोनों बच्चियों का वज़न जब 453 ग्राम से भी कम था, तभी उन्हें डेलीवर करना पड़ा। एक बच्ची के जन्म के अगले दिन दूसरी बच्ची का जन्म हुआ था। हालांकि उनकी पहली बेटी की मौत 12 दिन के बाद हो गई, जबकि दूसरी बेटी रीस को 45 दिन तक वेंटिलेटर में रखना पड़ा और वो बच गई। मेगन फिप्स ने गुड मॉर्निंग अमेरिका नाम के शो में अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि वे 22 हफ्ते में ही लेबर पेन में चली गईं।

मेगन फिप्स के पहले भी दो बच्चे हो चुके हैं। ये दोनों ही उनके दाहिने गर्भाशय से हुए थे। ऐसे में उन्हें लग रहा था कि उनका बायां गर्भाशय काम नहीं करता, लेकिन तीसरी प्रेगनेंसी में उन्हें जब कुछ दिक्कत हुई, तो उन्होंने डॉक्टर से इसके बारे में पूछा। जांच में पता चला कि उनके दोनों गर्भाशय में बच्चे अलग-अलग पल रहे थे। ये अजीबोगरीब मेडिकल कंडीशन हर 2000 महिलाओं में से किसी एक को होती है और दोनों गर्भाशयों में प्रेगनेंसी की संभावना 5 करोड़ महिलाओं में से किसी एक को होती है।