फेसबुक ने इस तरह खोली महिला टीचर की पोल, घर में जरूरी काम के लिए छुट्टी ले प्रेमी के साथ निकल गई घूमने

नौकरी के दौरान कई मौके ऐसे आते हैं जब लोग छुट्टी के लिए बहाने बनाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक महिला टीचर के साथ जिसने घर में जरूरी काम होने का बहाना बनाकर स्कूल की हेडमास्टर से ढाई दिन की छुट्टी ली थी लेकी असल में वह अपने प्रेमी के साथ रोम घूमने गई थी। लेकिन महिला टीचर की पोल फेसबुक ने खोल दी। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर फेसबुक ने कैसे महिला टीचर की पोल खोली तो आइये हम बताते हैं आपको इसके बारे में। महिला टीचर का नाम एला ग्रिफिथ है और वह 25 साल की है। अब इस झूठ के चक्कर में उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि महिला टीचर ने झूठ बोलकर स्कूल की हेडमास्टर से ढाई दिन की छुट्टी ली थी। उसने बताया था कि उसे ‘घर पर एक गंभीर व्यक्तिगत मामले’ की वजह से छुट्टी चाहिए। छुट्टी तो उसे मिल गई, लेकिन इस छुट्टी का गलत फायदा उठाते हुए वह अपने प्रेमी के साथ रोम घूमने के लिए चली गई। उसका यह झूठ तब पकड़ा गया, जब उसने प्रेमी के साथ एंजॉय करते हुए तस्वीरें फेसबुक पर डाल दी। स्कूल का कहना है कि फेसबुक पर डाली गई तस्वीरों के मुताबिक, एला को पास्ता खाते, कॉकटेल पीते और एक हॉट टब में आराम करते देखा गया, जबकि उसकी अनुपस्थिति की वजह से स्कूल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एला ग्रिफिथ को होलीहेड टाउन में स्थित यसगोल साइबी स्कूल में सहायक शिक्षिका के रूप में नियुक्त किया गया था। स्कूल की हेडमास्टर रियान ग्रीव ने बताया कि जब एला के स्कूल लौटने पर उसकी अनुपस्थिति के बारे में बताया गया तो उसने साफ झूठ बोल दिया कि वह वीकेंड में अपने पार्टनर के साथ इटली गई थी, लेकिन बाद में उसने कबूल किया कि वह लंबे समय तक झूठ बोल रही थी। फिलहाल एला के खिलाफ इस झूठ को लेकर शिक्षा कार्यबल परिषद में सुनवाई चल रही है। अगर उसे इस अस्वीकार्य पेशेवर आचरण का दोषी पाया जाता है तो उसका नाम शिक्षण रजिस्टर से काट दिया जाएगा, यानी उसके बाद वह कभी भी किसी स्कूल में काम नहीं कर पाएगी।