पुलिस को जब भी कभी किसी घटना की खबर मिल्री हैं तो पुलिस मौके की नजाकत को देखते हुए संजीदगी से मामले की जांच करती हैं। इस बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया ऑस्ट्रेलिया से जहां पुलिस को पता चला कि एक महिला के घर के बगीचे में लाश लटकी हुई हैं और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो असलियत जानकर उनकी भी हंसी निकल गई। घटना ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली रेनी रयान के साथ हुई। उन्होंने अपने घर के बगीचे में हेलोवीन की डेकोरेशन की थी। वहां उसने एक रस्सी से आर्टिफिशियल बॉडी को लटका दिया था। ये इतनी रियल नजर आ रही थी कि उसे देख पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल कर दिया। पुलिस जब महिला के घर पहुंची तो उसने हँसते हुए पुलिस को सारी असलियत बताई।
रेनी ने बताया कि घर के बगीचे में कोई लाश नहीं बल्कि हेलोवीन की डेकोरेशन है। वो नकली है। इसे बनाने में रेनी को तीन घंटे लगे थे। रेनी ने फोम, कारपेट, टेप और रस्सी से इसे ऐसा बना डाला था कि हर कोई इसे असली लाश समझ बैठ रहा था। रेनी ने मामले को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि उसने कभी सोचा नहीं था कि ये इतना असली दिख रहा होगा कि पुलिस उसे अरेस्ट करे आ जाएगी। फोर्बेस पुलिस ने असलियत जानने के बाद बगीचे में जाकर उसे देखा। जब उन्हें विश्वास हो गया कि वाकई ये नकली है, तब वो वहां से लौटे।मेलऑनलाइन की खबर के मुताबिक़, रेनी के घर के बगल की फैमिली को इस डेकोरेशन से दिक्कत हो रही थी। बाद में रेनी ने इसे देखते हुए डेकोरेशन को हटा दिया। उसने फेसबुक पर इसकी फोटो भी शेयर की और लिखा कि अगर किसी को मेरे इस डेकोर से दिक्कत या परेशानी हुई है तो वो इसके लिए माफ़ी चाहती हैं। रेनी की कम्प्लेन उनकी पड़ोसी ने की थी, जिसके परिवार में हाल ही में किसी की मौत हुई थी। उसी ने रेनी की कम्प्लेन कर दी थी। लोग भी रेनी द्वारा अपलोड तस्वीरें देख हैरत में थे। उसका डेकोरेशन वाकई असली लाश की तरह लग रहा था।