आज के समय में ऑनलाइन खाना आर्डर करना आम बात हो गया हैं जिसमें कई बार गलितियां भी सामने आती हैं। लेकिन एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जो सोच से भी परे हैं। हम बात कर रहे हैं यूके के लंकाशायर में रहने वाली जेमा बार्टन के साथ हुए हादसे की जिसमें उनके द्वारा डोमिनोज से ऑनलाइन पिज्जा मंगाया गया था और जब अपने ऑर्डर को आधा खत्म कर लिया तब उसकी नजर पिज्जा के टॉपिंग्स पर पड़ी। उसमें चिकन किए साथ लोहे की कील, नट और वोल्ट डाले हुए थे। पिज्जा में कील, नट और वोल्ट देख महिला हैरान रह गई।
जेमा ने अपने लिए ये पिज्जा लंकाशायर के Thornton-Cleveleys स्टोर से मंगवाई थी। पिज्जा में लोहे की कील देखने के बाद महिला ने इसकी शिकायत की। जिसके बाद उसे अपने खाने का पूरा अमाउंट वापस मिल गया। वहीं स्टोर ने अपनी इस लापरवाही के लिए उनसे माफ़ी भी मांगी। इसके बाद महिला ने अपने ऑर्डर की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की। जेमा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि आपकी जरा सी लापरवाही के कारण बड़ी घटना घट सकती है, इसलिए आप भी हमेशा सतर्क रहे। सोशल मीडिया पर अब जाकर ये पोस्ट किया गया है। इसके वायरल होने के बाद डोमिनोज ने भी इस मामले पर अपनी तरफ से सफाई दी है। डोमिनोज ने इस घटना के बारे में कहा कि ये मामला जुलाई का ही है। इस मामले की शिकायत मिलते ही जेमा को रिफंड दे दिया गया था, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया था। इसके साथ ही पिज्जा आउटलेट को वार्निंग भी दे दी गई थी। ऐसे में अब फिर से ये पोस्ट करना सिर्फ उन्हें बदनाम करने की कोशिश है। हालांकि कई लोगों ने कहा कि पिज्जा आउटलेट की सच्चाई सामने आनी ही चाहिए।