आज के समय में कई अस्पताल सेवा की जगह कमाई का जरिया बन चुके हैं जो आपको इलाज के बाद एक लंबा बिल थमा देते हैं। आपके इलाज में काम आई सुई तक का पैसा उसमें जुड़ा होता हैं। लेकिन अमेरिका से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां एक अस्पताल ने बिल बनाते समय हद ही पार कर दी और बिल में ऑपरेशन के दौरान महिला के रोने पर भी चार्ज लगा दिया। महिला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बिल की एक तस्वीर शेयर की है, जो वायरल हो गई है। इसे देखने के बाद हर कोई हैरान है।
चौंकाने वाला यह मामला सामने आने के बाद अमेरिकी अस्पतालों का रवैया और उसकी कार्यप्रणाली उजागर हुई है। अमेरिका की मिज नाम की एक महिला ने अपने ट्विटर हैंडल @mxmclain से बिल की एक फोटो शेयर की है। जिसमें महिला से मुख्य सर्जरी के लिए 223 डॉलर (16 हजार 529 रुपए) चार्ज किया गया, लेकिन brief emotion के नाम पर 11 डॉलर यानी 815 रुपए अतिरिक्त वसूला गया। मिज के मुताबिक, वे अपना मस्सा निकलवाने के लिए अस्पताल पहुंची थीं। जहां ऑपरेशन के बाद अस्पताल ने उसे जो बिल थमाया, उसे देखकर वह शॉक्ड रह गईं। मिज का कहना है कि उनसे अस्पताल वालों ने रोने के लिए अलग से पैसे वसूले थे।