आखिर क्यों माना जाता हैं 13 नंबर को पूरी दुनिया में मनहूस, यीशु मसीह से जुड़ा है ये राज

आपने अक्सर लोगों को तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा जैसी पंक्तियाँ कहते हुए सुना ही होगा और लोग इसे मानते भी हैं। इस कारण से लोग किसी भी काम में 3 संख्या का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते हैं। इसी तरह है एक नंबर हैं 13 जिसे पूरी दुनिया में लोग मनहूस मानते हैं और इससे दूरी बनाए रखने की कोशिश करते हैं। कई लोग तो अपने होटल में रूम नंबर 13 भी नहीं रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों इस 13 नंबर को इतना मनहूस माना जाता हैं। आइये आज हम बताते हैं आपको इससे जुड़े रहस्य के बारे में।

कहानियों के अनुसार यह रहस्य यीशु मसीह से जुड़ा हैं। एक बार एक व्यक्ति ने यीशु मसीह के साथ विश्वासघात किया था जो कि उनकी के साथ रात्रिभोज कर रहा था और वह व्यक्ति जिस कुर्सी पर बैठा हुआ था उसका नंबर 13 था।

तभी से 13 नंबर को दुर्भाग्यपूर्ण मानते हुए मनहूस माने जाना लगा। मनोविज्ञानिकों द्वारा 13 अंक के इस डर को थर्टीन डिजिट फोबिया या ट्रिस्काइडेकाफोबिया भी कहा जाता हैं।