आखिर क्या किया जाता हैं फिल्मों में एक्ट्रेस के पहने हुए कपड़ो का, सच्चाई कर देगी हैरान

आजकल देखा जाता हैं कि हर सप्ताह कई फ़िल्में परदे पर रिलीज की जाती हैं। आजकल फिल्मों का बजट भी बढ़ गया हैं। खासतौर से फिल्मों में काम लिए जाने वाले कपड़ों का। लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि आखिर फिल्मों में एक्ट्रेस के पहने हुए कपड़ो का फिल्म रिलीज के बाद क्या होता हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको इसके पीछे का राज कि आखिर शूटिंग के बाद ये कपडे कहां जाते हैं।

फिल्मों में सेलेब्स द्वारा पहने गए ज्यादातर कपड़ों को संभाल कर रख दिया जाता है। इसके साथ ही फिल्म का टैग उन कपड़ों पर लगा दिया जाता है। इसके बाद इन कपड़ों को मिक्स एंड मैच करके जूनियर आर्टिस्ट्स के लिए इस्तेमाल भी किया जाता है। वहीं उसी प्रोडक्शन हाउस की दूसरी फिल्मों में भी इन कपड़ों का उपयोग होता है। कपड़ों को दूसरे किरदारों को पहनाते वक्त इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि दर्शकों को इस बात का आभास न हो कि ये कपड़े उन्होंने पहले किसी बड़े सितारे को पहने देखा है।

वैसे ये जरूरी नहीं है कि हर कपड़े के साथ ही ऐसा हो, क्योंकि कुछ सितारे कोई खास कपड़ा पसंद आने पर अपने पास संभालकर भी रख लेते हैं। कई बार फिल्म रिलीज होने के बाद कपड़ों की निलामी की जाती है। बताया जा रहा है कि फिल्म रोबोट में ऐश्वर्या राय और रजनीकांत द्वारा पहने गए आउटफिट्स को एक एनजीओ के लिए पैसे जुटाने के लिए ऑनलाइन ऑक्शन किया गया था।